बड़ी खबरेबिहार

नई सरकार के गठन के बाद मुख्यमंत्री ने जदयू के जनप्रतिनिधियों, नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से की मुलाकात

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

पटना /मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज नई सरकार के गठन के बाद नवनियुक्त मंत्रियों एवं नवनिर्वाचित विधायकों, सांसदों, विधान पार्षदों, पूर्व सांसदों, पूर्व विधायकों, पूर्व विधान पार्षदों, अन्य जनप्रतिनिधियों, गणमान्य व्यक्तियों तथा पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। 1 अणे मार्ग स्थित नेक संवाद में बड़ी संख्या में लोगों ने मिलकर मुख्यमंत्री को नई सरकार के गठन पर बधाई एवं शुभकामनायें दीं।

IMG 20251121 WA0011 नई सरकार के गठन के बाद मुख्यमंत्री ने जदयू के जनप्रतिनिधियों, नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से की मुलाकातमुलाकात के क्रम में मुख्यमंत्री ने बारी-बारी से सभी लोगों से मिलकर उनका अभिवादन स्वीकार कर आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद श्री संजय कुमार झा, केन्द्रीय मंत्री श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा, विधान पार्षद श्री संजय कुमार सिंह उर्फ गाँधी जी सहित बड़ी संख्या में जदयू के नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।