देश - विदेशबिहार

सशस्त्र सीमा बल, जयनगर 16वाँ स्थापना दिवस समारोह

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी/48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, जयनगर ने आज अपने 16वें स्थापना दिवस को अत्यंत हर्ष, उत्साह और गरिमा के साथ मनाया। इस शुभ अवसर पर आयोजित भव्य समारोह की अध्यक्षता कमांडेंट श्री गोविंद सिंह भण्डारी ने की, जिनकी उपस्थिति ने कार्यक्रम को प्रेरणा और गौरव से परिपूर्ण कर दिया।

कार्यक्रम का आरम्भ पारंपरिक दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें कमांडेंट महोदय सहित सभी सम्मानित अतिथियों ने सहभागिता की।

IMG 20251119 WA0005 सशस्त्र सीमा बल, जयनगर 16वाँ स्थापना दिवस समारोहIMG 20251119 WA0006 सशस्त्र सीमा बल, जयनगर 16वाँ स्थापना दिवस समारोहसमारोह के दौरान कमांडेंट श्री गोविंद सिंह भण्डारी की गौरवमयी सेवायात्रा, विभिन्न पदोन्नतियाँ, दायित्वपूर्ण नियुक्तियाँ तथा SSB के प्रति उनके योगदान को विस्तार से प्रस्तुत किया गया। उनके नेतृत्व में 48वीं वाहिनी ने न केवल सीमा सुरक्षा में उत्कृष्ट कार्य किया है बल्कि खेल, प्रशिक्षण और सांस्कृतिक गतिविधियों में भी उल्लेखनीय उपलब्धियाँ अर्जित की हैं।

इस अवसर पर 48वीं वाहिनी के इतिहास, स्थापना, विभिन्न स्थानों पर तैनाती, CI ऑप्स में भूमिका तथा वर्तमान संचालन क्षेत्र (AOR) की जानकारी भी साझा की गई। भारत–नेपाल सीमा पर सुरक्षा और समन्वय के प्रति वाहिनी की सतत प्रतिबद्धता पर भी प्रकाश डाला गया।

स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में लगाए गए 18 विविध एवं आकर्षक स्टालों का उद्घाटन भी कमांडेंट महोदय द्वारा उनके करकमलों से किया गया। इन स्टालों में खेल, मनोरंजन, पारंपरिक एवं आधुनिक व्यंजन, झूले और अनेक रोचक गतिविधियाँ शामिल थीं, जिनका उपस्थित जनों ने आनंद लिया।

कार्यक्रम में डा. मंजीत भाटिया, कमांडेंट (चिकित्सा), श्री हरेन्द्र सिंह, द्वितीय-कमान-अधिकारी, अन्य अधिकारीगण, जवान तथा संदीक्षा सदस्याएँ भी उपस्थित रहीं और उन्होंने समारोह की गरिमा को बढ़ाया।

औपचारिक कार्यक्रम के उपरांत सभी अतिथियों एवं जवानों ने स्टालों का भ्रमण कर 48वीं वाहिनी के कर्मियों द्वारा किए गए प्रयासों, रचनात्मकता और उत्साह की सराहना की।

समापन पर कमांडेंट महोदय ने समस्त अधिकारियों, जवानों एवं कर्मचारियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए सीमा सुरक्षा, सेवा, अनुशासन और देशभक्ति के संकल्प को दोहराया।