बिहार में नई सरकार के गठन को लेकर सियासी हलचल तेज
पटना / दिल्ली में भी शनिवार (15 नवंबर) की देर रात बैठकों का दौर चला।गृहमंत्री अमित शाह से जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा मिले. इसके बाद जदयू नेता केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने भी मुलाकात की इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और प्रभारी विनोद तावडे भी मौजूद रहे।इस बीच खबर है कि जेडीयू और बीजेपी के शीर्ष नेताओं की जल्दी ही बैठक हो सकती है। बिहार में मंत्रिपरिषद का संभावित फार्मूला तैयार कर लिया गया है और इसी कड़ी में जदयू-बीजेपी के शीर्ष नेताओं की जल्द बैठक तय मानी जा रही है
जानकारी के अनुसार जदयू और बीजेपी के बीच 6 विधायकों पर एक मंत्री का पुराना फॉर्मूला फिर अपनाया जा सकता है।
मंत्रिमंडल का संभावित फॉर्मूला तैयार
नई कैबिनेट में बीजेपी से 15-16, जदयू से 14-15 मंत्री बनाए जा सकते हैं । चिराग पासवान की एलजेपी (रामविलास) को 3, आरएलएम और हम को एक-एक सीट मिल सकती है. 6 विधायक पर एक मंत्री बनाने का फॉर्मूला बताया जा रहा है।बता दें कि पिछली सरकार में भी यही फॉर्मूला लागू था. यहां यह भी बता दें कि विधानसभा की कुल संख्या के 15% के हिसाब से मुख्यमंत्री सहित अधिकतम 36 मंत्री बनाए जा सकते हैं. चर्चा है कि कि इस बार अपेक्षाकृत युवा चेहरों को मौका ..
बीजेपी: 15–16 मंत्री
जदयू: 14–15 मंत्री
एलजेपी (रामविलास): 3 मंत्री
आरएलएम: 1 मंत्री
हम (HAM-S): 1 मंत्री
एनडीए विधायक दल की बैठक
नई सरकार गठन से पहले निवर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पद से इस्तीफा देना होगा। इसके बाद एनडीए विधायक दल की बैठक में नीतीश को सर्वसम्मति से नेता चुना जाएगा । फिर राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा । जदयू सूत्रों का दावा है कि नीतीश का नाम फाइनल है और कोई विवाद नहीं है। शपथ ग्रहण की तारीख अभी तय नहीं हुई है, लेकिन 20 नवंबर के आसपास संभावना जताई जा रही है।
शपथ ग्रहण की तारीख पर सस्पेंस बरकरार
बताया जा रहा है कि सोमवार 17 नवंबर को नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली वर्तमान सरकार की आखिरी कैबिनेट बैठक होगी और सूत्र बता रहे हैं कि इसके बाद नीतीश कुमार राज्यपाल से मिलकर अपना इस्तीफा सौंपेंगे।जानकारी यह भी आ रही है कि एनडीए विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद नीतीश कुमार सरकार बनाने का दावा करेंगे. वहीं, इस बार पटना में गांधी मैदान को शपथ स्थल के रूप में तैयार करने की कवायद शुरू हो गई है।

