मतगणना की 09 घंटे पूर्व भविष्यवाणी
बिहार के 38 जिलों में किए गए सर्वेक्षण के आधार पर जमीनी स्तर पर राजद के पक्ष में जमकर वोटिंग हुई है।सारा भारत का मीडिया,शासन,नेता,ब्राह्मण,बनिया,भूमिहार,कुर्मी,पासवान,राजपूत अकेले अभिमन्यु की तरह तेजस्वी को घेर रखा था,उसके बावजूद यादव,मुस्लिम,कोयरी,निषाद,दलित रविदासिया आदि,तांती जाति ने राजद /महा गठबंधनको 150से170के बीच भारी अंतर 30हजार/40हजार की लीड लगभग विधानसभा क्षेत्रों में तक पहुंचा दिया।शून्य जनाधार वाली कांग्रेस अपनी सजातीय बीजेपी के इशारों पर बीजेपी की गुप्त सहयोगिनी बन उसका दुरुपयोग करती रही/ 243पर मुस्लिम यादव प्रत्याशी खड़े कर बीजेपी को लाभ पहुंचाने का ब्लैकमेल करती रही और राजद आधार वाली सीटों पर गिद्ध दृष्टि/ललचाई नजर रखती रही।
बिहार के अधिकांश प्रबुद्ध जन ने बताया कि पूर्व की भांति लोकतंत्र की हत्या कर सुबह से ही डाक पत्रों की गणना से ही nda को 160से 170तक आगे दिखाया जाएगा और परिणाम में nda को बलपूर्वक सत्तारूढ़ कर दिया जाएगा,जबकि 20साल के कुशासन से त्रस्त जनता ने उनके खिलाफ मतदान किया था।

