बिहार में परिवर्तन और बदलाव होना तय है,नौकरी वाली सरकार आएगी और कलम राज स्थापित करेंगे : तेजस्वी प्रसाद यादव
पटना/नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव दो चरणों में संपन्न हो चुका है और परिणाम 14 नवंबर को हमारे पक्ष में आएगा। और परिवर्तन होकर रहेगा।
इन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने बदलाव के लिए और वोट फॉर चेंज के लिए लोगों ने वोट दिया है, जो स्पष्ट रूप से दिखा। 18 नवंबर को नौकरी वाली सरकार आएगी और कलम राज स्थापित होगा।
इन्होंने कहा कि इस बार परिवर्तन होना तय है चाहे यह लोग जितना भी माहौल बना लें, बिहार की जनता ने इन लोगों की एक नहीं सुनी और बिहार की जनता ने लोकतंत्र की जननी बिहार में लोकतंत्र की मजबूती के लिए पूरी सजगता के साथ बदलाव और परिवर्तन के लिए वोट दिया है।
इन्होंने कहा कि जो एग्जिट पोल आए हैं वह कहीं ना कहीं मनोवैज्ञानिक दबाव डालने के लिए और अधिकारियों पर इसका प्रेशर बनाने के लिए अमित शाह के ईशारे पर इस तरह का सर्वे सामने आया है यह भाजपा के स्क्रिप्ट और उनके कथन के अनुसार ही सामने आ रहे हैं जबकि सच्चाई इसके विपरीत है। जिस तरह का फीड बैक हम लोगों को मिला है उससे स्पष्ट होता है कि बिहार में 95 से भी बेहतर माहौल इंडिया महागठबंधन के प्रति है।लोगों ने सरकार के खिलाफ जाकर वोट दिया और यह बातें फीडबैक में भी सामने आई है इस बार कहीं भी ईएफ और बट का मामला नहीं है 14 नवंबर के परिणाम पूरी तरह से इंडिया महागठबंधन के पक्ष में आएगा और 18 नवंबर को शपथ भी होगा। लोग बेचैनी और बौखलाहट में हैं। एनडीए के द्वारा मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने के लिए जिस तरह का खेल चल रहा है उसे बिहार की जनता अच्छी तरह समझ रही है हमारे कार्यकर्ता पूरी सजगता के साथ इनके हर साजिशों का मुंह तोड़ जवाब देंगे और हर स्तर पर कार्यकर्ता लोकतंत्र और लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा के लिए खड़े रहेंगे। इनके लोगों ने पिछली बार जिस तरह की चालाकी की थी वो इस बार नहीं चलेगी । चाहे यह जितना भी जोर लगा लें इस बार बिहार की जनता बदलाव के लिए वोट की है।
श्री तेजस्वी ने कहा कि यह वही मीडिया है जो भारत-पाकिस्तान जंग के समय पाकिस्तान के बहुत सारे शहरों पर कब्जा दिखाया था और कल धर्मेंद्र जी के जीवित रहते हुए उनके निधन का खबर चला दिया जिस तरह से मीडिया ने एस आई आर के समय घुसपैठियों का माहौल बनाने का प्रयास किया था । इसी तरह का माहौल यह एग्जिट पोल के माध्यम से बनाना चाहते हैं लेकिन बिहार की जनता वास्तविक रूप से जो हमारे पक्ष में वोट दिया है उसका परिणाम भी स्पष्ट रूप से सामने आ जाएगा। जो सर्वे और एग्जिट पोल सामने आए हैं उसमें इन एजेंसियों ने सिंपल साइज भी नहीं बताया और ना ही या बताया कि उनके सर्वे का मानक क्या रहा जो स्क्रिप्ट अमित शाह ने लिख कर दिए या उन्होंने जो बात बोली वह उसी के अनुसार एग्जिट पोल में संख्या दिखाई जा रही है।
इन्होंने कहा कि बिहार में काउंटिंग से पहले दहशत फैलाने का प्रयास किया जा रहा है और काउंटिंग के पहले शहर में फ्लैग मार्च कराया जा रहे हैं ताकि विपक्षी दलों में दहशत का माहौल कायम किया जा सके, लेकिन इस बार हमारे कार्यकर्ता और बिहार की जनता पूरी सजगता के साथ अपने वोट की रक्षा करेगी और काउंटिंग के समय काउंटिंग स्थल के समीप ही उपस्थित रहेगी। ये लोग काउंटिंग की धीमी गति करने का भी प्रयास करेंगे, जिस तरह से पिछली बार बेईमानी की थी तरह इस बार हम लोग उनकी बेईमानी नहीं चलने देंगे। और इस बार क्लीन स्वीप के लिए जनता ने जो वोट दिया है उसका परिणाम भी स्पष्ट रूप से सामने आ जाएगा। महागठबंधन बिहार में लोकतंत्र की रक्षा के लिए जो भी उपाय होगा, उसे हर स्तर पर अपनायेगा। हमारे कार्यकर्ता काउंटिंग स्थल पर उपस्थित रहकर पूरी सजगता के साथ डटे रहेंगे। और हर साजिशों का मुकाबला करेंगे, और पूरी सजगता के साथ जब तक गिनती समाप्त नहीं हो जाता है ।
तब तक लोग काउंटिंग स्थल के समीप ही खड़े रहेंगे।
श्री तेजस्वी ने कहा कि बिहार लोकतंत्र की जननी है और हम लोग लोकतंत्र को कमजोर करने वाली किसी भी कार्रवाई का डटकर मुकाबला करेंगे और हर स्तर पर सरकार के चालाकी का मुकाबला करेंगे। चाहे जितना भी फ्लैग मार्च करा लें ,लेकिन बिहार की जनता उनकी बेईमानी का मुंह तोड़ जवाब देगी।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्री आलोक कुमार मेहता, श्री शिवचंद्र राम, राज्यसभा सांसद श्री संजय यादव, विधान पार्षद कारी मो सोहैब, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता श्री शक्ति सिंह यादव, प्रवक्ता एजाज अहमद एवं प्रियंका भारती भी उपस्थित थी।

