तेज प्रताप यादव को मिली Y+ कैटेगरी की सुरक्षा CRPF कमांडो संभालेंगे सुरक्षा जिम्मेदारी
पटना/बिहार की राजनीति में अहम चेहरा और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की सुरक्षा अब और सख्त कर दी गई है।
गृह मंत्रालय ने उन्हें Y-प्लस कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की है
अब तेज प्रताप यादव की सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआरपीएफ (CRPF) के कमांडो के हाथों में होगी। इस सुरक्षा श्रेणी में कुल 11 सशस्त्र कमांडो तैनात किए जाते हैं — जिनमें से 5 जवान उनके आवास और आसपास की सुरक्षा संभालेंगे, जबकि 6 पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) तीन शिफ्टों में 24 घंटे ड्यूटी पर रहेंगे।
जानकारों के मुताबिक, हाल के दिनों में तेज प्रताप की राजनीतिक गतिविधियों और चुनावी दौर में बढ़ती हलचल को देखते हुए सुरक्षा बढ़ाने का फैसला लिया गया है।

