जो काम बीस सालों में नहीं हुआ, हम बीस महीनों में कर दिखाएंगे: तेजस्वी यादव
मधुबनी जिले के लौकहा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत खुटौना स्थित दुर्गा मैदान में गुरुवार को राजद प्रत्याशी भारत भूषण मंडल के समर्थन में नेता प्रतिपक्ष माननीय तेजस्वी यादव ने विशाल जनसभा को संबोधित किया। सभा में उमड़ी भारी भीड़ के कारण तेजस्वी यादव को मंच तक पहुंचने में कठिनाई हुई।
अपने संबोधन में तेजस्वी यादव ने कहा कि जो काम बीस सालों में नहीं किया गया, हम उसे बीस महीनों में कर दिखाएंगे। बस एक मौका दीजिए, सब कुछ बदल देंगे। उन्होंने जनता से राजद प्रत्याशी भारत भूषण मंडल को भारी मतों से जिताने की अपील की।
तेजस्वी यादव ने कहा कि राजद सरकार बनने पर जिस परिवार में कोई सरकारी नौकरी नहीं है, उस परिवार से एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी। उन्होंने माई-बहन योजना का जिक्र करते हुए बताया कि 14 जनवरी मकरसंक्रांति के दिन महिलाओं के खाते में तीस हजार रुपये दिए जाएंगे, पेंशन 1500 रुपये प्रतिमाह कर दी जाएगी और 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी।
किसानों के हित में उन्होंने घोषणा की कि सिंचाई के लिए बिजली मुफ्त कर दी जाएगी। तेजस्वी ने कहा कि राजद की सरकार हर जाति, वर्ग और धर्म को साथ लेकर चलेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, मोदी जी फैक्ट्री लगाते हैं गुजरात में और वोट चाहिए बिहार में — अब ये नहीं चलेगा।
सभा के अंत में तेजस्वी यादव ने जनता से अपील की, चुपचाप लालटेन छाप पर बटन दबाइए और राजद को जिताइए।
जनसभा में युवाओं की भारी उपस्थिति ने उत्साह का माहौल बना दिया। प्रशासन के लिए भीड़ को नियंत्रित करना चुनौतीपूर्ण रहा।

