अवैध शराब की बड़ी खेप जब्त ,48वीं वाहिनी एस.एस.बी. की कार्रवाई
मधुबनी / जयनगर सीमा सुरक्षा बल की 48वीं वाहिनी, एफ कंपनी, मधवपुर द्वारा पुलिस थाना मधवपुर के साथ संयुक्त अभियान में भारत-नेपाल सीमा के समीप अवैध शराब की बड़ी खेप जब्त की गई।
यह कार्रवाई सीमा स्तंभ संख्या 293/1 के निकट, भारतीय क्षेत्र में लगभग 100 मीटर अंदर, सीमा सड़क के समीप की गई।
जब्त सामग्री का विवरण इस प्रकार है
1. नेपाली सोफी शराब – 300 बोतल (प्रत्येक 300 मि.ली.) = 90 लीटर
2. ए.सी. ब्लैक शराब – 18 बोतल (375 मि.ली.) = 6.75 लीटर
3. रॉयल ब्लू शराब – 15 बोतल (375 मि.ली.) = 5.625 लीटर
4. हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल – 01 (नं. BR32AU1916)
कुल 102.375 लीटर शराब जब्त की गई।
अभियान के दौरान एक व्यक्ति फे़कन मंडल (पुत्र – पल्टू मंडल), निवासी – बलवा, थाना – मधवपुर, जिला – मधुबनी को पकड़ा गया, जो नेपाल से शराब लाकर भारत में बेचने के उद्देश्य से ला रहा था।
पूछताछ में उसने बताया कि वह यह शराब नेपाल से खरीदकर अपने घर पर बेचने के लिए ला रहा था। जब्त व्यक्ति एवं सामग्री को आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस थाना मधवपुर को सौंप दिया गया है।
48वीं वाहिनी के कमांडेंट श्री गोविन्द सिंह भण्डारी ने बताया कि, “एस.एस.बी. द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध गतिविधियों, विशेषकर शराब तस्करी, मादक पदार्थों एवं तस्करी के अन्य रूपों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। हमारी टीम सीमा पार से होने वाली हर अवैध गतिविधि पर सख्त कार्रवाई कर रही है।”
उन्होंने आगे कहा कि इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी ताकि सीमा क्षेत्र में शांति और कानून-व्यवस्था बनी रहे।

