बड़ी खबरेबिहार

असली जंगलराज तो एनडीए की सरकार में है : बिमल कुमार आनंद

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

राज कुमार सिंह की रिपोर्ट 

मधुबनी/ सामाजिक कार्यकर्ता बिमल आनंद ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि असली जंगलराज तो वर्तमान एनडीए सरकार में है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास जनता के सामने रखने के लिए कोई ठोस मुद्दा नहीं बचा है।

उन्होंने बताया कि दो दिन पहले खुटौना स्थित दुर्गा मैदान में आयोजित गृह मंत्री अमित शाह की जनसभा में मे केवल राम मंदिर और सीता मंदिर की बात की गई, खुटौना के युवाओं और लोगों के लिए कोई भी घोषणा नहीं की गई। विगत आठ वर्षो से महानगरों की ट्रेन के लिए यहां के लोग तरस गए हैं, क्षेत्र के हजारों परिवारों का करोड़ो रूपये सहारा इंडिया मे डूब गया, ध्वस्त शिक्षा व स्वास्थ्य व्यस्था, भ्रष्टाचार मे डूब चूका ब्यूरोक्रेसी व युवाओं के रोजगार पर एक शब्द न बोलकर उन्होंने यहाँ के लोगों को ठगने का काम किया हैं। श्री आनंद ने सवाल उठाया कि बीजेपी यह बताएं कि उन्होंने पिछले 20 वर्षों में बिहार मे शासन के बावजूद भी बिहारी युवा दूसरे राज्यों मे अपमानित क्यों हो रहे हैं ? वोट बिहार का चाहिए और फैक्ट्री लगेगी गुजरात मे ये नहीं चलेगा।

उन्होंने कहा कि शराबबंदी और बालू बंदी जैसी योजनाएं सिर्फ कागजों तक सीमित रह गई हैं, जबकि हकीकत यह है कि आज भी घर-घर शराब बेची जा रही है, और इसमें बड़े-बड़े अधिकारी तक शामिल हैं।

बीपीएससी (BPSC) की परीक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि जो आयोग राज्य के अधिकारियों का चयन करता है, वही पारदर्शी परीक्षा कराने में नाकाम है।

बिमल आनंद ने आगे कहा कि भाजपा अपने आपको विश्वगुरु बताने में लगी है, जबकि बिहार में युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव से पहले महिलाओं को ₹10,000 देकर खरीदने की कोशिश की जा रही है, लेकिन अब बिहार की महिलाएं शिक्षित और जागरूक हैं, वे किसी के बहकावे में आने वाली नहीं हैं। उन्होंने कहा कि “बिहार का युवा अब बदलाव चाहता है और यह बदलाव आने वाला है।