गुप्त सूचना पर पुलिस की त्वरित कार्रवाई में देशी कट्टा साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार
मधुबनी /रात्रि नरहिया थाना को समय करीब 20:30 बजे सुचना प्राप्त हुआ कि नरहिया बाजार स्थित सागर उच्च विद्यालय के पास कुछ व्यक्ति मार-पीट करने के उद्देश्य से हल्ला-गुल्ला कर रहे है।
सुचना से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए प्राप्त निर्देशानुसार सुचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु नरहिया थाना की पुलिस टीम उक्त घटनास्थल पर पहुँची तो देखा कि कुछ व्यक्ति जमा होकर हल्ला-गुल्ला कर रहे है जिसमें से 01 व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा।
जिन्हें सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पुलिस द्वारा भागने का कारण पूछे जाने पर कोई संतोषजनक जबाब नहीं दिया गया तो संदेह उत्पन्न होने पर इनकी विधिवत तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में इनके कमर से 01 देशी कट्टा, 01 लोहा का दाँतेदार फाईटर तथा 01 मोबाईल एवं 01 लाईटर बरामद हुआ। बरामद उक्त समानों का तलाशी सह जप्ती सूची तैयार कर विधिवत जप्त किया एवं उक्त व्यक्ति को विधिवत गिरफ्तार कर थाना लाया गया। इस संबंध में नरहिया थाना द्वारा कांड दर्ज कर विधि-सम्मत अग्रतर कार्रवाई की जा रही हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम / पता
01. मो० आसिफ, पे०-मो० बारीक, सा०-नरहिया ईदगाह बस्ती, थाना-नरहिया, जिला-मधुबनी
बरामदगी
01. देशी कट्टा 01
02. मोबाईल – 01
03. लोहे का पंजा 01
04. लाईटर – 01

