इंजीनियर धर्मेंद्र यादव खजौली विधानसभा के प्रभारी नियुक्त
News deks
बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 की घोषणा के साथ ही राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इस बार दो चरणों में मतदान 6 एवं 11 नवम्बर को होगा, जबकि मतगणना 14 नवम्बर को निर्धारित की गई है।इसी क्रम में युवा राष्ट्रीय जनता दल (युवा राजद) ने संगठनात्मक मजबूती के लिए नई जिम्मेदारियाँ सौंपी हैं। युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव के निर्देश पर इंजीनियर धर्मेंद्र यादव को मधुबनी जिले के खजौली विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी मनोनीत किया गया है।
नियुक्ति की जानकारी देते हुए प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी शिवेन्द्र कुमार ताँती ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव द्वारा 17 महीनों में किए गए कार्यों एवं घोषणाओं को जनता तक पहुँचाने का दायित्व प्रत्येक विधानसभा प्रभारी का है। उन्होंने कहा कि खजौली विधानसभा में भी इंजीनियर धर्मेंद्र यादव गांव-गांव जाकर संगठन को मजबूत करेंगे और तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लक्ष्य को पूरा करने में अहम भूमिका निभाएँगे।नियुक्ति के बाद क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है। स्थानीय युवा राजद कार्यकर्ताओं ने इंजीनियर धर्मेंद्र यादव को बधाई दी और विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में खजौली में पार्टी और अधिक सशक्त होगी।

