बिहार

देख लीजिए बिहार के युवा सड़कों पर निकल पड़े है : तेजस्वी यादव

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

बिहारी युवाओं को आपकी बीते 20 सालों की घिसी-पिट्टी और बासी बातें नहीं सुननी।मेरे बिहार के युवाओं को आगामी 20 वर्षों का हमारा विज़न सुनना है क्योंकि हमने मिलकर नया बिहार बनाना है।

IMG 20251024 WA0018 देख लीजिए बिहार के युवा सड़कों पर निकल पड़े है : तेजस्वी यादवआपका NDA 20 साल से बिहार और आप 11 साल से दिल्ली में कुर्सी छेंक कर बैठे है। बिहार को आपने क्या दिया और गुजरात को क्या दिया, इसका हिसाब-किताब दीजिए? आपका क्या है आप बिहार को ठग कर गुजरात बस जाएंगे, हमें तो यहीं बिहार में जीना-मरना है।