बड़ी खबरेबिहार

मोहनिया से राजद प्रत्याशी श्वेता सुमन का नामांकन रद्द, पार्टी को बड़ा झटका

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

कैमूर /बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को एक बड़ा झटका लगा है। कैमूर जिले की मोहनिया (अनुसूचित जाति) विधानसभा सीट से पार्टी की उम्मीदवार श्वेता सुमन का नामांकन पत्र रद्द कर दिया गया है।

नामांकन रद्द होने का कारण

श्वेता सुमन ने मोहनिया (SC) सीट से अनुसूचित जाति (SC) प्रमाण-पत्र के आधार पर नामांकन दाखिल किया था। लेकिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इस पर आपत्ति दर्ज कराते हुए दावा किया कि श्वेता सुमन मूल रूप से उत्तर प्रदेश की निवासी हैं और उनका जन्मस्थान भी यूपी में है। भाजपा नेता विंध्याचल राय ने निर्वाचन विभाग को आवेदन देकर उनके नामांकन को निरस्त करने की मांग की थी।

आरोपों की जांच के बाद निर्वाचन पदाधिकारी ने उनके नामांकन पत्र को अमान्य घोषित कर दिया। इस फैसले से राजद खेमे में निराशा का माहौल है।