जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने किया अपील मतदान में भाग
36-मधुबनी विधानसभा में दिनांक-13.10.2025 को हुआ एक नाम निर्देशन
प्रेस के माध्यम से जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जिले के मतदाताओं से मतदान में भाग लेकर लोकतंत्र को मजबूत करने का किया अपील।
36-मधुबनी विधानसभा के लिए एक अभ्यर्थी के द्वारा किया गया नाम निर्देशन।
मधुबनी/बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के तहत जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में अधिसूचना जारी होने के अवसर पर समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी, आनंद शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक, योगेंद्र कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से प्रेस सम्मेलन को किया गया संबोधित किया गया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी ने मधुबनी जिले में निर्वाचन से संबंधित कार्यक्रमों एवं शांतिपूर्ण,निष्पक्ष एवं भयमुक्त निर्वाचन की तैयारियों को लेकर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी।
प्रेस के माध्यम से जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जिले के मतदाताओं से मतदान में भाग लेकर लोकतंत्र को मजबूत करने की अपील करते हुए लोकतंत्र के इस महात्योहार मे भाग लेकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए जिम्मेदारीपूर्वक अपना एवं अपने आस-पड़ोस के सभी मतदाताओं का शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की गयी।
*जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी ने बताया कि मधुबनी जिले से संबंधित सभी दस विधानसभा क्षेत्र के लिए द्वितीय चरण में मतदान होना है, जिसका विवरणी निम्न प्रकार है:-
चुनाव कार्यक्रम
विधानसभा क्षेत्र का नाम
द्वितीय चरण
31-हरलाखी, 32-बेनीपट्टी 33-खजौली 35-बिस्की, 36-मधुबनी, 37-राजनगर (अ.जा.) 39-फुलपरास एवं 40-लौकहा।
34-बाबूबरही, 38-झंझारपुर,
अधिसूचना निर्गत होने की तिथि
13.10.2025 (सोमवार)
नाम निर्देशन प्रारंभ की तिथि
13.10.2025 (सोमवार)
नाम निर्देशन की अंतिम तिथि
20.10.2025 (सोमवार)
नाम निर्देशन पत्र के संविक्षा की तिथि
21.10.2025 (मंगलवार)
अभ्यर्थिता वापसी की अंतिम तिथि
23.10.2025 (गुरुवार)
मतदान की तिथि
11.11.2025 (मंगलवार)
मतगणना की तिथि
14.11.2025 (शुक्रवार)
मतदान प्रक्रिया समाप्ति की तिथि
16.11.2025 (रविवार)
मधुबनी जिले का विस्तार कुल 10 विधानसभा क्षेत्र में है। 37-राजनगर सुरक्षित को छोड़कर सभी अन्य विधानसभा क्षेत्र सामान्य श्रेणी के हैं।जिले के 31-हरलाखी, 33-खजौली, 34-बाबूबरही, 38-झंझारपुर एवं 40 लौकहा विधान सभा क्षेत्र को व्यय संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। जिसके लिए निम्न प्रकार FS/SST/VST/VVT/AEO आदि का गठन किया गया है।*
जिलान्तर्गत कुल 30 एफ.एस. एस, 35 एस. एस. टी.एस., 15 ए. इ. ओ.एस., 20 वी. एस. टी.एस., 10 वी.वी.टी. एस तथा 20 ए. टी.एस. की टीम को संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी हेतु लगाया जायेगा।
जिलान्तर्गत कुल 415 सेक्टर पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है। वर्तमान में जिलान्तर्गत कुल 3882 मतदान केन्द्र हैं, जिसें 2024 भवनों में स्थापित किए गए हैं।
31- हरलाखी में 355, 32-बेनीपट्टी में 374, 33-खजौली में 374, 34-बाबूबरही में 383, 35-बिस्फी में 384, 36-मधुबनी में 422, 37-राजनगर में 387, 38-झंझारपुर में 392, 39-फुलपरास में 404 तथा 40-लौकहा विधानसभा में 407 मतदान केंद्र है।
सबसे अधिक मतदान केन्द्र (422) 36-मधुबनी विधान सभा क्षेत्र में एवं सबसे कम मतदान केन्द्र (355) 31-हरलाखी विधानसभा क्षेत्र में है। इन सभी मतदान केन्द्रों पर BLO नियुक्त हैं।
प्रेस नोट जारी होने की तिथि दिनांक 06.10.2025 तक प्राप्त आवेदन के आधार पर जिले में सामान्य मतदाताओं मतदाताओं की संख्या 3117346 जिसमें पुरुष 1651940 महिला 1465267, अन्य 139 हैं। सेवा मतदाताओं की संख्या 3501, जिले में कुल 1865685+ Age group में एवं दिव्यांग मतदाताओं की संख्या- 38215 है।
विधानसभावार डिस्पैच सेन्टर बनाये गये है। कालिदास विद्यापति साईस कॉलेज, उच्चैठ, बेनीपट्टी में 31-हरलाखी एवं 32-बेनीपट्टी, +2 उच्च विद्यालय, जयनगर में 33-खजौली, आर.एन. कॉलेज, पंडौल में 34-बाबूबरही, वाट्सन उच्च विद्यालय, मधुबनी में 35-बिस्फी, श्री कामेश्वर +2 उच्च विद्यालय, पंडौल में 36-मधुबनी, आर.एन. कॉलेज, पंडौल में 37-राजनगर(अ. जा.), केजरीवाल उच्च विद्यालय, झंझारपुर में 38-झंझारपुर तथा श्री कृष्ण यादव +2 उच्च विद्यालय, सिसवाबरही, फुलपरास में 39-फुलपरास एवं 40-लौकहा का डिस्पैच सेंटर बनाया गया है।
उक्त डिस्पैच सेन्टर से ही P-1 day में मतदान दल को मतदान सामग्री. ई.वी.एम. / वी वी. पैट आदि उपलब्ध कराते हुए संबंधित मतदान केन्द्र पर प्रतिनियुक्त पुलिस बल के साथ उन्हें डिस्पैच किया जायेगा।
सभी दस विधानसभा क्षेत्र के पोल्ड ई.वी.एम. संग्रहण एवं मतगणना केन्द्र हेतु जिले में 01 स्थल रामकृष्ण कॉलेज, मधुबनी का चयन किया गया है, जिस पर भारत निर्वाचन आयोग से अनुमोदन प्राप्त है।निर्वाचन कार्य के सफल संचालन हेतु जिला स्तर पर 23 कोषांगों का गठन किया गया है।
जिले में विधि-व्यवस्था को लेकर चौकस प्रबंध कर लिए गए है, शस्त्रों का सत्यापन आदि कार्य भी कर लिए गये हैं।*
प्रेस नोट जारी होने की तिथि दिनांक 06.10.2025 से ही जिलान्तर्गत सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श* आचार संहिता लागू हो चुकी है। आदर्श आचार संहिता को लागू करने के लिए।
जिले में कुल 415 सेक्टर पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. इसके अतिरिक्त 30 FST. 35 SST का गठन किया गया है। c-Vigil App के माध्यम से जनता की भागीदारी भी आदर्श आचार संहिता लागू करने के लिए सुनिश्चित की जा रही है। कुल 66 चेकपोस्ट की स्थापना की गई है, जिसमें से 48 चेकपोस्ट भारत-नेपाल* *अंतर्राष्ट्रीय सीमा एवं 18 चेकपोस्ट सुपौल, दरभंगा एवं सीतामढ़ी के अंतर्जिला सीमा क्षेत्र में बनाया गया है।
आदर्श एवं शांतिपूर्ण चुनाव हेतु जिले में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कुल 20 कम्पनी एरिया डोमिनेशन हेतु भेजी गई है। जिनके द्वारा विभिन्न स्थलों पर फ्लैग मार्च किया जा रहा है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 36-मधुबनी विधानसभा क्षेत्र के लिए दिनांक-13.10.2025 को एक अभ्यर्थी के द्वारा नाम निर्देशन किया गया है। पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने कहा कि उपद्रवी एवं असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर नजर रखी जा रही है। ऐसे लोगों को चिन्हित कर बाउंड डाउन की करवाई की जा रही है।उन्होंने कहा कि भयमुक्त,निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन को लेकर प्रशासन प्रतिबद्ध है।
प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ,डीपीआरओ परिमल कुमार,उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत शेखर आदि भी उपस्थित रहे।