सराय रंजन विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल की ओर से दोबारा अरविंद कुमार सहनी को मौका
सराय रंजन विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल की ओर से दोबारा अरविंद कुमार सहनी को मौका दिया जाएगा। 2020 के चुनाव में जहां जनता दल यू के बिहार सरकार के मंत्री बामुश्किल जीत हासिल कर पाए।
जहां विजय कुमार चौधरी को 43.55 प्रतिशत वोट मिले और कुल वोट की 72 हजार 666 रही, वही उनके सामने राष्ट्रीय जनता दल महागठबंधन के प्रत्याशी के रूप मे अरविंद कुमार साहनी को 41.38 प्रतिशत यानी लगभग दो प्रतिशत वोट कमी से इन्हें पराजय का सामना करना पड़ा। जहां इन्हें 69042 वोट प्राप्त हुए। लगभग 3000 वोटो से जीत पराजय हुई।
अरविंद कुमार सहनी अपने क्षेत्र में लगातार संघर्ष आंदोलन और जनता से जुड़ाव के कारण काफी लोकप्रिय है ।और साथ ही साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद जी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के चहेते भी हैं। इन्होंने राष्ट्रीय जनता दल अति पिछड़ा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष के रूप में पूरे राज्य भर में अति पिछड़ा समाज को पार्टी से जोड़ने का अभियान चलाया । और तेजस्वी जी के कार्यों को अति पिछड़ा समाज के बीच पहुंचाया और इस बात के प्रति संकल्पित है कि तेजस्वी जी को अति पिछड़ा समाज को राजनीतिक सामाजिक रूप से सबल बनाने में इनका मुख्यमंत्री बनना अति पिछड़ा समाज के हित में होगा, क्योंकि तेजस्वी जी ने महागठबंधन सरकार के कार्यकाल में 65% आरक्षण की व्यवस्था की । और अति पिछड़ा समाज के लिए आरक्षण सीमा को बढ़ाकर 18% से 24% किया।

