बिहार

एसएसबी एवं बिहार पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में नशीली दवाओं की बड़ी खेप बरामद दो गिरफ्तार

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी/48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, जयनगर के सी समवाय जानकीनगर की एक गोपनीय आसूचना पर कार्रवाई करते हुए एसएसबी और बिहार पुलिस की संयुक्त टीम ने नशीली दवाओं की तस्करी में संलिप्त दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
दिनांक 11 अक्टूबर 2025 को ‘सी’ समवाय जानकीनगर द्वारा प्राप्त गोपनीय सूचना को पुलिस थाना बासोपट्टी के साथ साझा किया गया। सूचना के सत्यापन एवं कार्रवाई हेतु गठित संयुक्त पेट्रोलिंग दल में —
• श्री विकास कुमार, SHO, पुलिस थाना बासोपट्टी
• श्री अनिल कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO), बासोपट्टी
• श्री विकास कुमार, अंचलाधिकारी (CO), बासोपट्टी
• 05 एसएसबी जवान सम्मिलित थे।
संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम कटिया, थाना बासोपट्टी, जिला मधुबनी में छापेमारी की, जहाँ से दो व्यक्तियों को अवैध नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान निम्नानुसार की गई —
1. रंजन शाह, पुत्र जीवन प्रसाद शाह, निवासी ग्राम कटिया, थाना बासोपट्टी, जिला मधुबनी।
2. महेश शाह, पुत्र बिन्देश्वर शाह, निवासी ग्राम कटिया, थाना बासोपट्टी, जिला मधुबनी।
जब्त की गई अवैध नशीली दवाओं का विवरण:
1. Spa & Prax – 80 टैबलेट
2. Lomobil – 405 टैबलेट
3. Nitravet-10 – 165 टैबलेट
4. Tazowin Injection – 36 शीशियाँ
5. Aalishar Tab – 20 टैबलेट
6. Exiplon Syrup – 3 बोतलें

जब्त की गई समस्त नशीली दवाओं और तस्करों को अग्रिम कानूनी कार्रवाई हेतु पुलिस थाना बासोपट्टी को सुपुर्द कर दिया गया है।

इस संयुक्त कार्रवाई की सराहना करते हुए श्री गोविन्द सिंह भण्डारी, कार्यवाहक कमांडेंट, 48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जयनगर ने कहा — “सीमा क्षेत्र में एसएसबी द्वारा बिहार पुलिस के सहयोग से लगातार संयुक्त गश्ती एवं खुफिया कार्यवाहियाँ की जा रही हैं। सीमा क्षेत्र में नशीली दवाओं की तस्करी, मानव तस्करी तथा अवैध गतिविधियों पर रोकथाम हेतु सशस्त्र सीमा बल पूर्णतः प्रतिबद्ध है। यह कार्रवाई एसएसबी और स्थानीय प्रशासन के आपसी समन्वय का उत्कृष्ट उदाहरण है।”
एसएसबी और बिहार पुलिस की इस संयुक्त कार्रवाई से क्षेत्र में तस्करी विरोधी अभियान को और अधिक बल मिलेगा।