बज चुका हैं चुनावी बिगुल दो चरणों में होंगे बिहार चुनाव -2025
प्रदीप कुमार नायक ,स्वतंत्र लेखक एवं पत्रकार
बिहार की 18 वीं विधानसभा चुनाव की घोषणा मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की तरफ से किया जा चुका हैं l चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था हैं और यह अपनी जिम्मेदारी दो चरणों में निभाती हैं l पहला चरण मतदाता सूची बनाना और दूसरा चरण चुनाव कराना l जून 2025 से शुरू हुए एस आई आर से मतदाता को शुद्ध करने का कार्य संपन्न हुआ l एक अगस्त को ड्राफ्ट सूची प्रकाशित हुई और सभी राजनीतिक पार्टियों को दी गई l एक सितम्बर तक दावो और आपत्ति का समय रहा l इसमें राजनीतिक पार्टी, बूथ एजेंट्स और आम नागरिक को भरपूर समय दिया गया l उसके बाद पात्रता का परीक्षण हुआ और 30 सितम्बर को फ़ाइनल मतदाता सूची प्रकाशित हुई l अभी भी उसमें कोई गलती अधिकारियों से रह गई हो तो जिलाधिकारी से संपर्क कर अपील किया जा सकता हैं l किसी का नाम छुट गया हो तो चुनाव से 10 दिन पहले तक नाम जुड़वाँ सकता हैं l
आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बिहार में चुनाव आयोग के द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण यानि एस आई आर कराया गया l इसमें नये शिरे से बिहार में मतदाताओं की गणना की गई l यह प्रक्रिया जून से शुरू हुई थी, जिसका अंतिम सूची 30 सितम्बर को आयोग की वेबसाईट पर जारी कर दी गई l 30 सितम्बर 2025 को आई इस सूची के अनुसार बिहार में कुल 7,41,92,357 मतदाता पंजीकृत हैं l 2020 में यह आंकड़ा 7,36,47,660 था l यानि 2020 के मुकाबले इस बार चुनाव में 5,44,697 मतदाताओं का इजाफा हुआ हैं l हालांकि एस आई आर के बाद राज्य में पंजीकृत मतदाताओं की संख्या में 47,77,487 कमी आई हैं l
बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए चुनाव की अहम तारीखें पहला चरण – नोटिफिकेशन – 10 अक्टूबर
नामांकन की आखिरी तारीख – 17 अक्टूबर
नामांकन पत्रों की जाँच की तारीख – 18 अक्टूबर
नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख – 20 अक्टूबर
विधानसभा चुनाव के लिए मतदान – 06 नवम्बर
दूसरा चरण –
नोटिफिकेशन – 13 अक्टूबर
नामांकन की आखिरी तारीख – 20 अक्टूबर
नामांकन पत्रों की जांच की तारीख – 21 अक्टूबर
नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख – 23 अक्टूबर
विधानसभा चुनाव के लिए मतदान – 11 नवम्बर
मतगणना की तारीख – 14 नवम्बर
मतदान प्रक्रिया समाप्त तारीख – 16 नवम्बर