बिहार

बज चुका हैं चुनावी बिगुल दो चरणों में होंगे बिहार चुनाव -2025

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

प्रदीप कुमार नायक ,स्वतंत्र लेखक एवं पत्रकार

बिहार की 18 वीं विधानसभा चुनाव की घोषणा मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की तरफ से किया जा चुका हैं l चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था हैं और यह अपनी जिम्मेदारी दो चरणों में निभाती हैं l पहला चरण मतदाता सूची बनाना और दूसरा चरण चुनाव कराना l जून 2025 से शुरू हुए एस आई आर से मतदाता को शुद्ध करने का कार्य संपन्न हुआ l एक अगस्त को ड्राफ्ट सूची प्रकाशित हुई और सभी राजनीतिक पार्टियों को दी गई l एक सितम्बर तक दावो और आपत्ति का समय रहा l इसमें राजनीतिक पार्टी, बूथ एजेंट्स और आम नागरिक को भरपूर समय दिया गया l उसके बाद पात्रता का परीक्षण हुआ और 30 सितम्बर को फ़ाइनल मतदाता सूची प्रकाशित हुई l अभी भी उसमें कोई गलती अधिकारियों से रह गई हो तो जिलाधिकारी से संपर्क कर अपील किया जा सकता हैं l किसी का नाम छुट गया हो तो चुनाव से 10 दिन पहले तक नाम जुड़वाँ सकता हैं l
आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बिहार में चुनाव आयोग के द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण यानि एस आई आर कराया गया l इसमें नये शिरे से बिहार में मतदाताओं की गणना की गई l यह प्रक्रिया जून से शुरू हुई थी, जिसका अंतिम सूची 30 सितम्बर को आयोग की वेबसाईट पर जारी कर दी गई l 30 सितम्बर 2025 को आई इस सूची के अनुसार बिहार में कुल 7,41,92,357 मतदाता पंजीकृत हैं l 2020 में यह आंकड़ा 7,36,47,660 था l यानि 2020 के मुकाबले इस बार चुनाव में 5,44,697 मतदाताओं का इजाफा हुआ हैं l हालांकि एस आई आर के बाद राज्य में पंजीकृत मतदाताओं की संख्या में 47,77,487 कमी आई हैं l
बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए चुनाव की अहम तारीखें पहला चरण – नोटिफिकेशन – 10 अक्टूबर
नामांकन की आखिरी तारीख – 17 अक्टूबर
नामांकन पत्रों की जाँच की तारीख – 18 अक्टूबर
नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख – 20 अक्टूबर
विधानसभा चुनाव के लिए मतदान – 06 नवम्बर
दूसरा चरण –
नोटिफिकेशन – 13 अक्टूबर
नामांकन की आखिरी तारीख – 20 अक्टूबर
नामांकन पत्रों की जांच की तारीख – 21 अक्टूबर
नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख – 23 अक्टूबर
विधानसभा चुनाव के लिए मतदान – 11 नवम्बर
मतगणना की तारीख – 14 नवम्बर
मतदान प्रक्रिया समाप्त तारीख – 16 नवम्बर