आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के शांतिपूर्ण, स्वच्छ एवं भयमुक्त वातावरण में सफल संचालन केंद्रीय अर्धसैनिक बल का मधुबनी आगमन
मधुबनी/आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के शांतिपूर्ण, स्वच्छ एवं भयमुक्त वातावरण में सफल संचालन हेतु केंद्रीय अर्धसैनिक बल का आगमन मधुबनी जिले में प्रारम्भ हो चुका है।
जिला प्रशासन, मधुबनी द्वारा आगंतुक अर्धसैनिक बलों के अधिकारियों एवं जवानों का मिथिला की परंपरा के अनुसार पाग, दोपट्टा माला पहनाकर एवं माथे पर तिलक लगाकर पूरी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारियों ने बलों के साथ समन्वय स्थापित करने और निर्वाचन कार्य को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने की प्रतिबद्धता दोहराई।
जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी आनंद शर्मा ने बताया कि जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं ताकि मतदाता निर्भीक होकर मतदान कर सकें। उन्होंने अर्धसैनिक बलों को जिला प्रशासन की ओर से पूर्ण सहयोग एवं आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराने की भी बात कही।
जिला प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में निर्भीक होकर भाग लें तथा शांतिपूर्ण मतदान में सहयोग प्रदान करें।