बिहार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से लोगों को सब्जबाग दिखाएंगे और भरमाने का कार्य करेंगे : एजाज अहमद

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

पटना/बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल बिहार के लोगों से वर्चुअल मीटिंग कर आमलोगों और नौजवानों को भरमाने का कार्य करेंगे और चुनाव बाद कहेंगे कि यह तो जुमलाबाजी था।
एजाज ने आगे कहा कि कल वो नई-नई बातें करेंगे और वादों से लबरेज बातें करके सब्जबाग दिखाएंगे ।लेकिन बिहार का आम जन और नौजवान इस बार इनके बहकावे में नहीं आने वाला है, क्योंकि इनके जुमलेबाजी को बिहार का नौजवान अच्छी तरह से जान और पहचान चुका है जब 2014 के चुनाव में इन्होंने वादा किया था की हर साल 2 करोड़ नौकरी और रोजगार देंगे लेकिन हुआ क्या 11 साल की सरकार में 22 करोड़ की जगह सिर्फ आठ लाख तीस हजार लोगों को ही नौकरी और रोजगार दिया है। आने वाले समय में बिहार में खटारा और नाकारा सरकार नहीं बनने जा रही है, क्योंकि बिहार के नौजवानों का विश्वास और समर्थन तेजस्वी प्रसाद यादव के सकारात्मक सोच और सकारात्मक दृष्टि के साथ है। तेजस्वी जी ने 17 महीने के कार्यकाल में महागठबंधन सरकार के माध्यम से साढे 5 लाख के करीब नौकरियां दी और 3 लाख से ऊपर रिक्तियां छोड़कर आए जिसे अब तक डबल इंजन सरकार ने भारत नहीं है बिहार में वर्तमान में जो सरकार चल रही है यह नौजवानों के सोच के खिलाफ काम करने वाली सरकार है नौजवानों को लाठियां के प्रहार और पुलिसिया अत्याचार के माध्यम से उनकी आवाज़ें दबाई जा रही है, तभी तो भाजपा कार्यालय को बैरिकेडिंग करके उनकी आवाज को सुनने से इनकार किया जा रहा है। जबकि लोकतंत्र में पार्टियां जनता की बातें और जनता की आवाज नहीं सुनती है, तो इससे स्पष्ट हो जाता है की सरकार जन विरोधी और नौजवान विरोधी है।