बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक विजयादशमी की अनंत शुभकामनाएं : सभापति अवधेश नारायण सिंह
पटना/बिहार विधान परिषद् के माननीय सभापति श्री अवधेश नारायण सिंह ने विजयादशमी के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों एवं देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
सभापति महोदय ने कहा कि यह त्योहार भगवान राम द्वारा रावण पर विजय प्राप्त करने का स्मरण कराता है, जो बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। नौ दिन के युद्ध के बाद देवी दुर्गा ने महिषासुर का वध किया था, इसलिए नवरात्र के दसवें दिन को विजयादशमी के रूप में मनाया जाता है। बुराई का नाश हो, सुख का आवास हो, राम बसे आपके मन में रावण कभी न आपके आसपास हो। दहन पुतलों का ही नहीं, बुरे विचारों का भी करना होगा। श्री राम का करके स्मरण, हर रावण से लड़ना होगा। यह त्योहार आपसी भाईचारा एवं शांतिपूर्ण तरीके से हर्ष एवं उल्लास के साथ मिलजुल कर मनाएं। विजयादशमी की अनंत शुभकामनाएं।