बिहारबड़ी खबरे

पटना में कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक पर कुछ झलकियां

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

News desk 

पहले पटना में कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक बुधवार को आयोजित की गई। लगभग साढ़े 4 घंटे चली इस बैठक खरनगे ने कहा कि हमसे सबूत पूछ रहे हैं जो इसी काम करना चाहिए वह छोड़कर हमसे ही वह अपडेट की बात कर रहे हैं। बिहार की तर्ज पर अब्देश्वर में लाखों लोगों के वोट काटने की साजिश रची जा रही है ।वोट चोरी का मतलब है दलित, आदिवासी, पिछड़ा ,अति पिछड़ा, अल्पसंख्यक, कमजोर और गरीब के राशन की चोरी पेंशन की चोरी दवाई की चोरी बच्चों के स्कॉलरशिप की चोरी और परीक्षा की चोरी वोटर अधिकार यात्रा की वजह से बिहार की जनता में इसके बारे में जागरूकता पहले और वह खुलकर राहुल गांधी जी के समर्थन में लोग आए ।जुड़े और बहुत बड़ा फायदा कांग्रेस पार्टी को हुआ महात्मा गांधी का 100 साल पुराना दिया गया ।स्वदेशी का मंत्र मोदी जी को आज याद आ रहा है और वह दोहराने की बात कर रहे हैं लेकिन जो चीज कांग्रेस ने 100 साल पहले गांधी जी के नेतृत्व में की थी। वह आज उसका इलेक्शन के दृष्टि से वह उपयोग करना चाहते हैं कि आज की स्थिति है दूसरी तरफ चीन के लिए रेड कारपेट सरे आम बिछाए जाते हैं पिछले 5 वर्ष चीन से हमारे आय दोगुना बढ़ गया है जो आत्म निर्भर की बात करते हैं वह लोग चीन से इतना सामान मंगा रहे हैं ।आपको इंपोर्ट दो गुना बढ़ गया है आज हमारा देश कहीं समस्याओं से जूझ रहा है ।यह समस्या, आर्थिक मंदी, बेरोजगारी, सामाजिक त्रिवेकरण और स्वयक्त संवैधानिक संस्थाओं को निशाना बनाकर कमजोर किया जा रहा है।2 करोड़ नौकरियां और सभी को 15 लाख देने का वायदा तो अधूरी रहा और युवा रोजगार के बिना भटक रहे हैं। नोटबंदी और गलत जीएसटी में अर्थव्यवस्था को पटरी से उतार दिया है 8 वर्षों के बाद प्रधानमंत्री को अपनी गलती का आज ऐसा हुआ है अब जीएसटी में को सुधार लायक जिसकी मांग कांग्रेस पार्टी पहले दिन से ही कर रही थी आप सभी को मालूम है कि सिर्फ जीएसटी में कोई स्टेटमेंट चाहिए और उसे मांग को उन्होंने ठुकराया और कम से कम उन्होंने इतने पैसे जमा लिए, चाहे वह पेट्रोल और डीजल और दूसरी चीज हो उनके ऊपर लख रुपए उन्होंने जमा किया और खास करके ढाई लाख रुपए को उन्होंने इसमें अपने तरफ ले लिया। इसके बाद मोदी का मानना है की देशवासियों को अधिक खर्च करना चाहिए परंतु जब पिछले 10 वर्ष में आमदनी ही नहीं पड़ी सिर्फ महंगाई बढ़ी है तो लोग अधिक खर्च कैसा करेंगे जब पैसा ही आपके हाथ में नहीं है जब इनकम नहीं है तो आप खर्च कैसा करेंगे। खर्च करना है तो आप नौकरी देना चाहिए खर्च करना है तो हमारा प्रोडक्शन पढ़ना चाहिए खर्च करना है तो हमको सरकार से अच्छे स्कीम जो वेलफेयर स्कीम से उसके लिए मदद करना चाहिए।

लेकिन वह काम उन्होंने छोड़ दिया और जनता को अब गुमराह कर रहे हैं ।मैंने दो टैक्स लगाया सिर्फ यह किया तो यह एक बहुत बड़ा धोखा उन्होंने जनता को दिया ग्रामीणों को 50 वर्षों में सबसे कम स्तर पर है असमानता चरम पर है अमीर ज्यादा अमीर बन गए गरीब और ज्यादा गरीब बना रहे हैं। प्रधानमंत्री अपने वादे के मुताबिक किसानों की आय दोगुनी नहीं कर पाए। 2020-21 के तीन काले कानून की वजह से आंदोलन चला 750 से अधिक किस हो गए केंद्र की मोदी सरकार के साथ-सा द अन्य राज्यों की भाजपा सरकार भी धार्मिक विवरण और सांप्रदायिक भावनाओं को जलन रखने के मौके वह तलाशती रहती है ।हमेशा के लिए भाजपा ने जनवरी 2024 में आया नीतीश गया। नीतीश कुमार को फिर से समर्थन देकर बिहार में एनडीए सरकार नीतीश सरकार ने विकास का वादा किया।

लेकिन बिहार के अर्थव्यवस्था बढ़ रही है और डबल इंजन सरकार की यह दवा जो था यह खोखला निकला और वह आज केंद्र से भी एक पैकेज भी नहीं ला सके बिहार में मैं रोजगार इधर 15% से ऊपर है। हर साल लाखों युवा पलायन करते हैं भर्ती घोटाले की वजह से युवा सड़कों पर आंदोलन करके पुलिस की लाठी खाते हैं। बिहार के किसानों की हालत शायद देश में सबसे खराब है। बाढ़ के कारण हर साल लाखों लोग कोसी और कंडक्ट नदियों से नुकसान उठाते हैं यह इस बात की बात प्रबंधन में सरकार पूरी तरह विफल रही है और उन्होंने इस तरफ कितना दान देना चाहिए। वह प्रधानमंत्री ने अनेक मेको पर बिहार के चीनी उद्योगों के अनुरोध भर का वायदा किया।  10 साल बाद भी उनका फायदा झूठा ही रहा और एक कारखाना नहीं कर सके और कोई चीनी उद्योग यहां पर नहीं आ सकता बंधन में आंतरिक कला अब खुलकर सामने है।