बिहार

राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव आरिफ जिलानी अम्बर राजद के पांच सौ से अधिक कार्यकर्ताओं के साथ बारहवें दिन बिस्फी प्रखंड के

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी/राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव आरिफ जिलानी अम्बर राजद के पांच सौ से अधिक कार्यकर्ताओं के साथ बारहवें दिन बिस्फी प्रखंड के खैरी बांका से आपका बेटा आपके द्वार बदलेगा बिस्फी बदलेगा बिहार पदयात्रा कार्यक्रम की शुरुआत किया गया। जो जीरो माइल,धेपुरा, औसी, बभनगामा, मढ़िया, ककोरवा , बसबरिया, नूरचक, धजवा, बिस्फी तक पदयात्रा किया। जीरो माइल, मढिया, नूरचक, धजवा, बिस्फी में वरिष्ठ नेता बेचन यादव के अध्यक्षता में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया जिसे संबोधित करते हुए आरिफ जिलानी अम्बर ने कहा कि बिस्फी विधानसभा के विभिन्न ज्वलंत समस्या जैसे कपिलेश्वर स्थान और उगना महादेव भैरवा, को राजकीय पर्यटक स्थल की दर्जा तो रघौली के गौशाला का विकाश, शिक्षा स्वास्थ्य, महिला कॉलेज, डिग्री कॉलेज, बाढ़, सुखार, बिजली संकट, जल संकट, मॉडल अस्पताल, के समस्या को आज तक बिस्फी में हल नहीं हुआ है। आजादी के 70 साल बाद भी बिस्फी विकाश से कोसों दूर है। सड़क और स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति बिस्फी विधानसभा में शून्य है। भाजपा जदयू के 20 सालों के शासन काल में बिस्फी को विकाश के बदले बर्बाद करने का काम किया गया है। पुलिस और वर्तमान विधायक के संरक्षण में शराब, गांजा, स्मैक इत्यादि नशीले पदार्थ धड़ल्ले से बिक रहा है, जबकि बिहार में नशाबंदी है। बिस्फी के 13 सूत्री मांगों को लेकर हम 12 दिन से बिस्फी विधानसभा में पदयात्रा कर रहे है। बिस्फी प्रखंड में कई सालों में हुई हत्या की घटनाओं का उदाहरण देते हुए कहा कि पुलिस तमाशबीन बनी हुई है और अपराधियों पर कार्रवाई करने में नाकाम साबित हो रही है। आज तक यहां के विधायक किसी भी स्थानीय मुद्दे पर सड़क से लेकर सदन तक में आवाज नहीं उठाया है।बिस्फी के आम एवं भय और आतंक के साए में जिंदगी गुजर बसर कर रहे हैं।
पदयात्रा कार्यक्रम में राजद जिला प्रवक्ता इंद्रजीत राय, बेचन यादव, पंकज यादव, मो.चांद उस्मानी, मो.मोहिउद्दीन, अजीत कुमार मंडल, कृष्ण यादव, सरोज यादव, राकेश मंडल, कौशल यादव, मुकेश कारक, अभिमन्यु यादव, मुस्ताक अहमद, मो सिराज, राकेश मंडल, सुरेश पासवान, सागर सहनी, मो मुजम्मिल, मो सगीर, डोमू सहनी, संजय शर्मा, मो तमन्ने, मो जमील, मो कमर, अजीत झा, अजीत मंडल, मो नूर, मो अशरफ, अमित मिश्रा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।