साइबर अपराध की रोकथाम के तहत बिहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई नकली सर्टिफिकेट बनाने वाले साइबर कैफे का भंडाफोड़ 06 गिरफ्तार
भागलपुर/भागलपुर साइबर थाना द्वारा घंटा चौक स्थित एक कॉम्प्लेक्स के सोनू साइबर कैफे में कंप्यूटर के माध्यम से जाली प्रमाणपत्र बनाए जाने की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कैफे संचालक के पास से विभिन्न विद्यालयों एवं बोर्ड की भारी मात्रा में जाली सर्टिफिकेट तथा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किया गया है।
काण्ड में सम्मिलित 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया ।