देवधा में डकैती की घटनास्थल का एसपी ने किया निरीक्षण जल्द होगा गिरफ्तार
मधुबनी / देवधा थाना क्षेत्र के ईदगाह चौक के समीप अज्ञात अपराधियों द्वारा एक घर में लूट की घटना को अंजाम दिया गया। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई, गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक (एसपी) योगेंद्र कुमार स्वयं देवधा पहुँचे और लूट प्रभावित स्थल का निरीक्षण किया।
उन्होंने पीड़ित परिवार, परिजनों, जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों से मुलाकात कर घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।एसपी योगेंद्र कुमार ने भरोसा दिलाया कि मामले का जल्द से जल्द उद्भेदन किया जाएगा। एक विशेष टीम अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कार्य कर रही है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान जयनगर के डीएसपी राघव दयाल,देवधा थाना अध्यक्ष ब्रजेश सिंह, एसएसबी के अधिकारी सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे।