बिहारस्वास्थ्य

प्रधानमंत्री मंत्री देश के नाम स्वस्थ नारी सशक्त परिवार विषयक अभिभाषण के बाद स्वस्थ नारी सशक्त परिवार कार्यक्रम पखवाड़ा का उद्घाटन

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

अरुण कुशवाहा की रिपोर्ट 

मधुबनी / लदनिया प्रखंड के सीएचसी में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी  के देश के नाम स्वस्थ नारी सशक्त परिवार विषयक अभिभाषण के बाद स्वस्थ नारी सशक्त परिवार कार्यक्रम पखवाड़ा का उद्घाटन किया गया।

IMG 20250917 WA0031 प्रधानमंत्री मंत्री देश के नाम स्वस्थ नारी सशक्त परिवार विषयक अभिभाषण के बाद स्वस्थ नारी सशक्त परिवार कार्यक्रम पखवाड़ा का उद्घाटनमुख्य अतिथि बाबूबरही विधानसभा के  विधायिका श्रीमती मीना कामत ,  प्रखंड प्रमुख श्रीमती प्रमिला देवी, बीडीओ  लदनियां के साथ – साथ, सीएचसी प्रभारी डॉ कुमार अमन के द्वारा संयुक रूप से स्वस्थ नारी सशक्त परिवार पखवाड़ा का उद्घाटन किया गया। मौके पर अन्य स्वास्थ्य चिकित्सक,BHM , BCM, BAM, FM WHO के अलावा स्वास्थ्य कर्मी व लाभार्थी मौजूद थे। स्वस्थ नारी सशक्त परिवार पखवाड़ा 17/9/25 से शुरू होकर महात्मा गांधी जी की जयंती 02/10/2025 तक चलेगा।

IMG 20250917 WA0032 प्रधानमंत्री मंत्री देश के नाम स्वस्थ नारी सशक्त परिवार विषयक अभिभाषण के बाद स्वस्थ नारी सशक्त परिवार कार्यक्रम पखवाड़ा का उद्घाटनइस दौरान सभी ANM, फैसिलिटेटर और आशा अपने क्षेत्र की महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी विविध सुविधाएं जैसे कि ANC जांच , टीकाकरण, यूरिन, हीमोग्लोबिन, वजन आदि की जांच कराने हेतु अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र AWC, HSC, HWC, APHC के साथ साथ CHC लदनियां भेजना सुनिश्चित करेंगे ज्ञात हो मौके पर सभी गणमान्य जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को फूल माला और पाग़ अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।