प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75 वें जन्म दिवस के अवसर पर हनुमान चालीसा पाठ, सीताराम धुन, दीप प्रज्वलन, आरती एवं प्रसाद (लड्डू ) वितरण
मधुबनी भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75 वें जन्म दिवस के अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष प्रभाशूं झा की अध्यक्षता एवं सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के संयोजक सुबोध चौधरी के संचालन में हनुमान नगर कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर परिसर में मुख्य अतिथि सांसद डा अशोक कुमार यादव की उपस्थिति में हनुमान चालीसा पाठ, सीताराम धुन, दीप प्रज्वलन, आरती एवं प्रसाद (लड्डू )का वितरण किया गया।
सांसद डॉ अशोक यादव जी के आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर उनके तस्वीर के साथ केक काटकर और एक दूसरे को केक खिलाकर 75 वें जन्म दिवस की बधाई एवं दीर्घायु जीवन की ईश्वर से प्रार्थना की । इस अवसर पर सासंद डा ० अशोक कुमार यादव ने कहा कि भारत माता के सपूत विश्व पटल पर भारत की बुलंद आवाज, करोड़ों जनों के प्रेरणा स्रोत ,विकास पुरुष आदरणीय प्रधानमंत्री संपूर्ण जीवन राष्ट्र ,सेवा और जनकल्याण के प्रति समर्पित किया है।भारत को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया और हर गरीब, किसान ,युवा और मातृ शक्ति के हृदय में विश्वास और आत्म सम्मान का संचार किया है। आपके नेतृत्व में विकसित भारत और विकसित मिथिला का सपना साकार होता जा रहा है । ईश्वर से प्रार्थना है कि आप दीर्घायु हो और उत्तम स्वास्थ्य प्राप्त हो ताकि आप निरंतर भारत माता की सेवा करते रहें। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष प्रभांशु झा ने कहा कि विकास ,राष्ट्रवाद और सनातन संस्कृति के पथ प्रदर्शक नरेंद्र मोदी से हम सभी को निरंतर मार्ग दर्शन मिलता रहें।
जिला मीडिया प्रभारी मनोज कुमार मुन्ना ने बताया कि 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक हर मंडलों में और हर बूथों पर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत स्वच्छता अभियान, महापुरुषों की प्रतिमा की साफ सफाई, जनसंपर्क अभियान, युवा मोर्चा की ओर से रक्तदान शिविर सहित कई कार्यक्रम किया जाना है। मौके पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य देवेंद्र कुमार यादव, रंजीत यादव ,मनोज मुन्ना, राधा देवी ,सतीश ठाकुर, प्रशांत ठाकुर ,प्रमोद सिंह, चंद्रवीर यादव, प्रतिमा रंजन, अमरनाथ प्रसाद ,रीना सराफ, मीन देवी, रितु सिंह, कविता झा,आदित्य झा, कन्हैया साह,कुंदन प्रताप सिंह, आयुष सिंह ,बद्री राय, विनोद शाह ,सुनील कुंवर, रामू सिंह ,विजेता झा ,वीरेंद्र मेहता ,देबू सिंह ,विस्तारक अवनीश कटारे ,राजू झा, रवि महतो, महेश कुमार, प्रभात सिंह ,ध्रुव नारायण त्रिपाठी, विकास आनंद सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे।