बिहार

गजबा, भजपंडौल, सिमरी, तेघरा , जफरा, सौहास, राधेपुरा, में आपका बेटा आपके द्वारा बदलेगा :आरिफ जिलानी अम्बर

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी/राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव आरिफ जिलानी अम्बर एवं राजद के कार्यकर्ताओं के द्वारा बिस्फी प्रखंड अंतर्गत गजबा, भजपंडौल, सिमरी, तेघरा , जफरा, सौहास, राधेपुरा, में आपका बेटा आपके द्वारा बदलेगा।

बिस्फी बदलेगा बिहार कार्यक्रम के तहत पांचवे दिन पदयात्रा कर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव द्वारा किए गए माई बहिन मान योजना सहित बिस्फी विधानसभा के विभिन्न समस्याओं को लेकर भजपांडौल, सिमरी, जफरा, में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए अपसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव आरिफ जिलानी अम्बर ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार को ग्यारह साल हुए है ।लेकिन अपने ही किये वादे को चुनावी जुमला कहकर पल्ला झाड लिया।देश में मंहगाई- बेकारी, कमिशनखोरी, भ्रष्टाचार बढ़ा है।

IMG 20250913 WA0017 गजबा, भजपंडौल, सिमरी, तेघरा , जफरा, सौहास, राधेपुरा, में आपका बेटा आपके द्वारा बदलेगा :आरिफ जिलानी अम्बरबिहार में लगातार बढ़ते अपराध, गिरती विधि-व्यवस्था समेत अन्य सवालों पर कानून-सुशासन की बात फेल है।बिहार में बेटियां सुरक्षित नहीं है। बिहारवासी भय और आतंक के साए में जिंदगी गुजर बसर कर रहे हैं. बिहार में बिस्फी की हालत कुछ और ही जगजाहिर है. पुलिस और विधायक के संरक्षण में शराब, गांजा, स्मैक इत्यादि नशीले पदार्थ धड़ल्ले से बिक रहा है, जबकि बिहार में नशाबंदी है। पदयात्रा कार्यक्रम में राजद जिला प्रवक्ता इंद्रजीत राय, बेचन यादव, पंकज यादव, मो.चांद उस्मानी, मो.मोहिउद्दीन, अजीत कुमार राय, कृष्ण यादव, सरोज यादव, राकेश मंडल, कौशल यादव, मुकेश कारक, अभिमन्यु यादव, मो कासिम, लालदेव यादव, बुझावन राय, मो. रहीम, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।