16 सितंबर 2025 से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव जहानाबाद से पांच दिवसीय “बिहार अधिकार यात्रा ” की शुरुआत करेंगे : राजद
न्यूज डेस्क
पटना /नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव 16 सितंबर 2025 से जहानाबाद से “बिहार अधिकार यात्रा” की शुरुआत करेंगे।
इस पाँच दिवसीय यात्रा की शुरुआत 16 सितम्बर को जहानाबाद से होगी। और 20 सितंबर को 2025 को वैशाली में समाप्त होगी।
इस संबंध में राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रधान महासचिव श्री रणविजय साहू ने यात्रा रूट वाले सभी जिलाध्यक्षों, सांसद-विधायकों और अन्य पदाधिकारियों को पत्र जारी कर बिहार यात्रा की तैयारियों को लेकर दिशा -निर्देश जारी करते हुए कहा कि यात्रा के दौरान संबंधित विधानसभा क्षेत्रों में निर्धारित स्थानों पर जनसंवाद का आयोजन होगा। जहां कार्यकर्ताओं और आम जनों की भागीदारी होगी।
इस संबंध में प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि श्री तेजस्वी प्रसाद यादव की बिहार अधिकार यात्रा जहानाबाद, नालंदा, पटना, बेगूसराय, खगड़िया, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, समस्तीपुर , उजियारपुर होते हुए प्रथम चरण में 20 सितम्बर को वैशाली में “बिहार अधिकार यात्रा ” का समापन होगा।
नेताओं में आगे बताया कि बिहार अधिकार यात्रा में बिहार के हितों, केंद्र सरकार के द्वारा की जा रही हकमारी , सौतेलेपन के व्यवहार और विकास के साथ बेरोजगारी, महंगाई, शिक्षा, स्वास्थ्य और मतदाता अधिकार जैसे मुद्दों पर बात की जाएगी। आगे कहा कि डबल इंजन सरकार ने रोजगार, किसानों की समस्याओं और शिक्षा-स्वास्थ्य जैसे बुनियादी मुद्दों पर गंभीरता नहीं दिखाई है। यात्रा के दौरान तेजस्वी जी इन सवालों को जनता के बीच उठाकर एनडीए सरकार की नीतियों को उजागर किया जायेगा।