सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन आफ पटना के द्वारा आयोजित तीसरा पटना जिला सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप 2025 -26 का आज शानदार समापन
पटना/सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन आफ पटना के द्वारा आयोजित तीसरा पटना जिला सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप 2025 -26 का आज शानदार समापन हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जी न्यूज़ के स्टेट ब्यूरो चीफ रजनीश कुमार, सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन आफ बिहार के महासचिव धर्मवीर कुमार , सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन आफ बिहार के उपाध्यक्ष आलोक आजाद तथा बिहार विद्यापीठ के असिस्टेंट प्रोफेसर मिताली मित्रा ने बच्चों को पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि रजनीश कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आप मन लगाकर खेले, खूब मेहनत करें। बिहार सरकार के द्वारा खेलों के विकास के लिए अनेकों योजनाएं बनाई गई है। बच्चों को उसका लाभ उठाना चाहिए। सॉफ्ट टेनिस के सभी लोग आपको नई बुलंदी तक ले जाने में सहयोग करेंगे।
मैच रेफरी रूपा कुमारी के अनुसार अंडर 12 मिक्स डबल में आयुष कुमार और सबा खान ने वीर और सौम्य शर्मा को पराजित कर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। जबकि आशीष कुमार सिंह व आशी झा तथा सार्थक सिंह और पलक कुमारी को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। वहीं अंडर 15 बालक वर्ग के डबल स्पर्धा में मंजय मोनल और अविनाश राय ने आदित्य सिंह और मानवेंद्र सिंह को 3-1 से पराजित कर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। वही हम्द अरीब और अनिमेष सागर तथा कुमार विक्की और अनमोल कुमार सिंह को रजत पदक मिला। अंडर 15 बालक वर्ग के सिंगल इवेंट में अविनाश राय ने मंजय मोनल को पराजित किया और स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। जबकि आदित्य सिंह और अनिमेष सागर को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।अंडर 15 के हीं मिक्स डबल्स में मंजय मोनल और शिवांगी की जोड़ी ने अनिमेष सागर और शाजिया खान की जोड़ी को 3-1 से हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। जबकि तीसरा स्थान अनमोल कुमार सिंह वी अक्षर माही राज तथा हम्द अरीब और तिथि कुमारी की जोड़ी को प्राप्त हुआ। अंडर 15 बालिका वर्ग के डबल्स स्पर्धा में साजिया खान व शिवांगी की जोड़ी ने तृप्ती कुमारी और रुही उपाध्याय की जोड़ी को 3-1 से हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। जबकि लक्ष्मी झा और रोशनी सिंह तथा राधा रानी और अक्षरा माही राज की जोड़ी ने रजत पदक प्राप्त किया। सीनियर पुरुष वर्ग एकल स्पर्धा में सनोज कुमार ने मोहम्मद सूजन को तीन एक से हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। जबकि अभिषेक राज और रवि को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। पुरुष वर्ग के सीनियर डबल्स स्पर्धा में मोहम्मद सूजान व हर्ष आगासी जोड़ी ने रवि और अभिषेक राज की जोड़ी को हराकर स्वर्ण पर कब्जा किया जबकि सनोज कुमार व धर्मेंद्र कुमार एवं विशाल कुमार एवं अमरजीत कुमार को तीसरा स्थान से संतोष करना पड़ा। सीनियर मिक्स डबल्स स्पर्धा में विद्यापीठ के खिलाड़ी छाए रहे। वेद प्रकाश तिवारी और तृप्ति आनंद की जोड़ी ने अमितेश कुमार वर्चना कुमारी को हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। जबकि अमरजीत कुमार वह अलका कुमारी एवं विशाल कुमार और साक्षी श्री को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ पटना के सचिव रवि कुमार मेहता ने किया।