ब्रह्मोतर गांव की दो सगी बहनों ने कोसी नहर में कूदकर दी जान
मधुबनी/खुटौना थाना क्षेत्र के ब्रह्मोतर खोरीयाटोल गांव में सोमवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने देखने को मिली । गांव की दो सगी बहनों – संजू कुमारी (18 वर्ष) और सुशमा कुमारी (20 वर्ष) ने कोसी नहर में कूद गई। घटना की सूचना मिलते ही खुटौना पुलिस मौके पर पहुंची और एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया। कड़ी मशक्कत के बाद एनडीआरएफ की टीम ने संजू कुमारी का शव बरामद कर लिया है, जबकि सुशमा कुमारी की तलाश अभी जारी है। पुलिस गोताखोरों और स्थानीय मछुआरों की मदद से नदी में खोज अभियान चला रही है।घटना के कारणों को लेकर पूरे इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हैं।
ग्रामीण इस सवाल से परेशान हैं कि दोनों बहनों ने एक साथ ऐसा आत्मघाती कदम क्यों उठाया। परिवार और ग्रामीणों का कहना है कि वे बेहद सरल स्वभाव की थीं, फिर अचानक ऐसा कदम उठाना सभी के लिए किसी सदमे से कम नहीं। खुटौना थाना की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और परिजनों से पूछताछ की जा रही है।