बिहार

भाजपा नेता चंदन कुमार सिंह एवं सोनू गुप्ता ने अपने समर्थकों के साथ रणविजय साहू के समक्ष राजद की सदस्यता ग्रहण की : एजाज अहमद ।।2. बिहार बंदी के नाम पर भाजपा-एनडीए ने गुंडागर्दी का खुला प्रदर्शन किया : अरुण यादव

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

पटना/बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय में राजद के प्रदेश प्रधान महासचिव श्री रणविजय साहू के समक्ष ,विधायक मनोज कुमार यादव, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद प्रदेश महासचिव भाई अरुण कुमार, डॉ मोहित कुमार एवं संतोष कुमार भारती की उपस्थिति में भाजपा नेता श्री चंदन कुमार सिंह एवं सोनू गुप्ता ने भाजपा से त्यागपत्र देकर अपने समर्थकों के साथ राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि प्रदेश प्रधान महासचिव श्री रणविजय साहू से राजद की सदस्यता रसीद के साथ राष्ट्रीय जनता दल के प्रतीक चिन्ह का गमछा, टोपी और लालू जी के कार्यकाल पर लिखित पुस्तक गोपालगंज टू रायसीना देकर श्री चंदन कुमार सिंह एवं सोनू गुप्ता को राजद की सदस्यता ग्रहण कराकर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर प्रदेश प्रधान महासचिव श्री रणविजय साहू ने कहा कि भाजपा और नीतीश सरकार से लोगों का मोह भंग हो गया है,क्योंकि बिहार में सरकार कहीं कार्य करती हुई नहीं दिख रही है।
इन्होंने आगे कहा कि बिहार में सरकार नाम की चीज नहीं है, सरकार का इकबाल समाप्त हो गया है और बिहार में अपराध और अपराधियों का बोलबाला है। सरकार के स्तर से भ्रष्टाचार को सदाचार और शिष्टाचार का रूप दे दिया गया है, जिसके कारण आमजन त्रस्त और परेशान है।

2.बिहार बंदी के नाम पर भाजपा-एनडीए ने गुंडागर्दी का खुला प्रदर्शन किया : अरुण यादव

राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने एनडीए द्वारा आहूत बिहार बंद को पूरी तरह विफल बताते हुए कहा कि बिहार की जनता ने बिहार बंद को पूरी तरह से खारिज कर दिया।

राजद प्रवक्ता ने कहा कि बिहार बंद के नाम पर भाजपा-एनडीए के कार्यकर्ताओं ने जिस प्रकार से राज्यभर में हुरदंगाई और गुंडागर्दी कर दहशत फैलाकर आम लोगों को परेशान करने का काम किया है। बिहार बंदी के नाम पर भाजपा-एनडीए ने गुंडागर्दी का खुला प्रदर्शन कर लोकतंत्र को शर्मसार करने का काम किया है।

राजद प्रवक्ता ने कहा कि बिहार बंद के दौरान महिला शिक्षिका के साथ गाली-गलौज और दुर्व्यवहार किया गया, सरकारी कर्मचारी के दुर्व्यवहार, भागलपुर में पत्रकार के साथ गाली-गलौज किया गया।सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर में पत्रकारों के साथ गाली गलौज और मारपीट किया गया, पत्रकारों का माइक तोड़ा गया। जहानाबाद में राहगीरों की जमकर पिटाई की गई। राज्य में कई जगह बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहे परिजनों के साथ दुर्व्यवहार किया गया। परीक्षा देने जा रही छात्रा के परीक्षा केंद्र तक जाने से रोका गया। एम्बुलेंस में सवार प्रसव के लिए हॉस्पिटल जा रही महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार सहित राज्यभर में सैकड़ों ऐसी घटनाओं को भाजपा-एनडीए के कार्यकर्ताओं ने खुलेआम अंजाम देकर मानवता को शर्मसार और कलंकित करने का काम किया है।

राजद प्रवक्ता ने कहा कि बिहार की जनता ने भाजपा-एनडीए को स्पष्ट संदेश दे दिया कि बिहार में अब भाजपा – एनडीए का भावनात्मक नारे, भावनात्मक मुद्दों के सहारे राजनीति चलने वाला नहीं है। भाजपा-एनडीए का चाल, चरित्र और चेहरा उजागर हो गया है। बिहार की जनता तेजस्वी यादव जी के नेतृत्व में नीतीश-भाजपा की कुशासन वाली सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए तैयार बैठी है।