बिहार

राजद कार्यालय के बोर्ड रूम में प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद का 56 वां जन्मदिन उल्लासपूर्वक मनाया

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

पटना /बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद का 56 वां जन्मदिन प्रदेश अध्यक्ष श्री मंगनी लाल मंडल जी के आशीर्वचन से केक काटकर नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बोर्ड रूम में सभी ने मिलकर खुशियां मनाई और प्रदेश प्रवक्ता को जन्मदिन की बधाई दी।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री मंगनी लाल मंडल ने बुके देकर इन्हें सम्मानित किया और इनकी हौसला अफजाई की।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री मंगनी लाल मंडल ने कहा कि हमें विचारों और जनता के मुद्दे के साथ जुड़कर संघर्ष और आंदोलन करना चाहिए, और एजाज जी ने संघर्ष और आंदोलन से जो पहचान बनाई है ,एक कार्यकर्ता के रूप में हम सभी की सराहना करते हैं। इन्होंने कहा कि हम सभी गरीबों , शोषितों, वंचितों को गले लगा कर उनको सम्मान देने का कार्य करें, जिससे कि लालू जी के विचार और तेजस्वी जी के कार्यों को जन-जन तक पहुंचने में प्रभावकारी भूमिका सभी कार्यकर्ता की बनी रहे।
IMG 20250827 WA0020 राजद कार्यालय के बोर्ड रूम में प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद का 56 वां जन्मदिन उल्लासपूर्वक मनायाइस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव श्री बिनु यादव, प्रदेश प्रवक्ता सारिका पासवान,प्रदेश महासचिव श्री मदन शर्मा, बल्ली यादव, मुकुंद सिंह, भाई अरुण कुमार, श्री निर्भय कुमार अंबेडकर, श्री संजय यादव, डॉ कुमार राहुल सिंह, डॉ प्रेम कुमार गुप्ता, अभिषेक कुमार सिंह,महेंद्र प्रसाद विद्यार्थी, उपेंद्र चंद्रवंशी, अशोक कुमार यादव, गणेश कुमार यादव, धर्मेंद्र कुशवाहा,मनोज यादव, विमल राय, माया गुप्ता, ओम प्रकाश पासवान, शंकर यादव, चंदेश्वर प्रसाद सिंह, नीतू कुमारी, ओम प्रकाश चौटाला, श्रीमती मंजू दास, चंदेश्वर प्रसाद सिंह सहित अन्य गणमान्य नेतागण उपस्थित थे । सभी ने प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद को जन्मदिन की बधाई दी और खुशियों में सभी शरीक हुए।