जनवितरण प्रणाली को पारदर्शी बनाने को लेकर मंत्री लेशी सिंह का एक्शन प्लान
पटना/जनवितरण प्रणाली में मिल रही शिकायतों को लेकर एवं उसे और अधिक पारदर्शी बनाने को लेकर खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री लेशी सिंह पूरे एक्शन मूड में दिखीं.बीते दिन प्रेस को संबोधित करते हुए मंत्री लेशी सिंह ने बताई कि राज्य के 8 करोड़ 6 लाख लोगों को सही समय पर एवं सही मात्रा में गुणवत्तापूर्ण राशन मिले।
मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि पहले से जो नाप में मिल रही गड़बड़ी को देखते हुए।विभाग ने इसे और आसान एवं पारदर्शी बना दिया है ।अब कोई भी डीलर एवं गोदाम मालिक नाप में किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं कर सकेंगे।
विभाग ने पॉश मशीन के साथ साथ अब वेइंग मशीन भी लगा रही है।जिसकी प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। इसके लिए तकरीबन 110 करोड़ का टेंडर किया जा चुका है।इसके तहत राज्य के सभी जनवितरण प्रणाली की दुकानों एवं गोदामों में पॉश मशीन के साथ साथ इलेक्ट्रॉनिक वेइंग मशीन लगेगी,जिससे किन्ही को भी नाप में कोई शिकायत नहीं मिलेगी।
बताते चलें कि ये बिल्कुल ही नई तरह की मशीन है।जिसमें नाप तौल में किसी भी तरह की कोई भी गड़बड़ी नहीं कर सकता है।इस मशीन की सबसे बड़ी खासियत ये है कि अगर कोई भी डीलर किसी ग्राहक को सही मात्रा से कम अनाज देता है तो वो मशीन काम ही नहीं करेगी।जिससे आपको ये पता चल जाएगा कि अनाज की मात्रा सही है। इस नई तकनीक के लागू होने से डीलर की मनमानी पर रोक लगेगी।
मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि ये गरीबों के हितों में लिया गया एक ऐतिहासिक फैसला है।बताते चलें कि सही मात्रा एवं सही समय पर गरीबों की थाली में अनाज मिले इसके लिए मुझे जो करना होगा,मैं करूंगी।एयरपोर्ट के चालू होने को लेकर बोलीं कि सितम्बर महीने से हवाई उड़ान शुरू हो जाएगी।लेकिन हमलोग क्रेडिट के लिए काम नहीं करते है. क्योंकि मंत्री से पहले हम भी इस जिले के नागरिक है।

