20 जिलों से गुजरते हुए 1300 किलोमीटर का सफर तय करेंगे : राहुल गांधी
न्यूज डेस्क
बिहार की सियासत में दिन बेहद अहम रहा एक है ओर सासाराम से कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपनी वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत की, तो दूसरी ओर दिल्ली में चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल गांधी के आरोपों पर पलटवार किया। चुनाव आयोग ने न सिर्फ राहुल के सवालों का जवाब दिया बल्कि उन पर जनता को गुमराह करने और लोकतंत्र का अपमान करने तक का आरोप लगाया।
राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा से शुरू हो चुकी है।इस यात्रा की शुरुआत रोहतास (सासाराम) से हुई, जबकि समापन पटना में 1 सितंबर को होगा।16 दिन में राहुल गांधी 20 जिलों से गुजरते हुए 1300 किलोमीटर का सफर तय करेंगे।राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा 22 अगस्त को भागलपुर पहुंचेगी।
फिलहाल उनका काफिला औरंगाबाद में है।राहुल गांधी बोले- निर्वाचन आयुक्तों को बचाने के लिए 2023 में बदला गया कानून।