एक ही विधानसभा से एक ही टिकट पर 4 से 6 प्रत्याशी पैसे के बल पर सोशल मीडिया के सहारे खड़ा होने के लिए बेताब
कृष्णा कुमार की रिपोर्ट
मधुबनी/खजौली विधानसभा में चुनावी माहौल बन चुका है एक ही विधानसभा से एक ही टिकट पर 4 से 6 प्रत्याशी पैसे के बल पर सोशल मीडिया के सहारे खड़ा होने के लिए बेताब दिख रहे हैं।जैसे बरसात का मौसम आता है तब बिल से मेंढक बाहर आ जाता है।
पिछले चुनाव में कितने नेता आए वादा भी किया जीतने के बाद कुछ काम हुआ हुआ ही नहीं है। जैसे जनता को बुड़बक बना दिया गया है। कितने नेता लोग ख्वाब दिखा रहें हैं कि मोहल्ले में कंप्यूटर लाइव खुलेगा, बच्चों को पढ़ने के लिए स्कूल खुलेगा, हर मोहल्ले में हॉस्पिटल खुलेगा ,हर गली में लाइट लगेगा, हर मोहल्ले में पानी का सुविधा होगा , मोहल्ला टोला में साफ – सफाई होगी, हर गली पीसीसी ढलाई रहेगी, जहां-जहां पानी जम जाता है साफ – सफाई रहेगी और अब वोट मांगने के लिए इतने वादा किया था । लेकिन जीतने के बाद कोई वादा पूरा नहीं हुआ फिर रोड पर राजनीति नेता सोशल मीडिया को कुछ पैसे के उपहार दे कर चला रहे हैं।
जनता को हर तरह का प्रलोभन देंगे, फिर बड़े-बड़े सपने दिखाएंगे, बड़े-बड़े वादे करेंगे, जनता समझ चुकी है ,जनता को कहना है कि अब सोच समझकर हम वोट देंगे। ऐसे धोखेबाजों को वोट हम नहीं देंगे यह सब बरसाती मेंढक है। बरसात आता ही मेंढक ट्रर-ट्रर करने लगता है।
अब गली-गली गांव-गांव में जाकर कानफुकब नेता पहुंच रहा है। अभी तक टिकट तो मिला ही नहीं है, अब जनता होशियार हो गया है किसको हमको वोट देना है जो विकास किया है उसी को वोट देंगे जनता ने तय कर लिया है।