सीमा सुरक्षा बल ने ग्रामीण के साथ बैठक व तिरंगा यात्रा का आयोजन
मधुबनी /48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जयनगर द्वारा 12 अगस्त को विभिन्न समवायों में ग्रामीण बैठक व तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।
‘ए’ समवाय गंगौर में हुई बैठक की अध्यक्षता द्वितीय कमान अधिकारी श्री हरेंद्र सिंह ने की, जिसमें सुरक्षा जागरूकता, सीमा अपराध नियंत्रण, विकास योजनाएं और मानव तस्करी रोकथाम पर चर्चा हुई। इसमें 44 ग्रामीणों ने भाग लिया।
‘एफ’ समवाय मधवापुर ने लक्ष्मी जनता उच्च विद्यालय, मधवापुर के छात्रों व शिक्षकों के साथ मोटरसाइकिल एवं साइकिल तिरंगा यात्रा निकाली। वहीं ‘जी’ समवाय कमला ने ग्राम बलडिहा व बलुआटोल के ग्रामीणों के साथ तिरंगा यात्रा आयोजित की, जो जयनगर बाजार होते हुए समवाय मुख्यालय में संपन्न हुई।
इन कार्यक्रमों का उद्देश्य सीमा क्षेत्र में देशभक्ति, सुरक्षा जागरूकता और सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देना था।

