कांग्रेस के बड़े नेता छह बार विधायक एवं पूर्व मंत्री . डॉ.अशोक कुमार , जदयू में शामिल
रंजीत कुमार की रिपोर्ट
दरभंगा/कुशेश्वरस्थान के बिहार में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता रह चुके । आज कांग्रेस छोड़कर जनता दल (यूनाइटेड) शामिल हुए है। डॉ. अशोक कुमार छह बार विधायक और बिहार सरकार में मंत्री रह चुके हैं। वे दलित समुदाय से आते हैं और समस्तीपुर लोकसभा सीट से भी चुनाव लड़ चुके हैं। उनके पिता बालेश्वर राम भी कांग्रेस के दिग्गज नेता थे .डॉ. अशोक कुमार ने कांग्रेस छोड़ने के बाद कहा कि अब कांग्रेस में उनकी आवश्यकता नहीं है और पार्टी नेहरू और गांधी परिवार वाली नहीं रही।
उन्होंने नीतीश कुमार की प्रशंसा करते हुए कहा कि बिहार को उनकी जरूरत है और वे विकास की गारंटी हैं। उन्होंने यह भी कहा कि तेजस्वी यादव नीतीश कुमार के बराबर नहीं हैं और उन्हें आगे बढ़ने में समय लगेगा।
डाँ.अशोक कुमार को कुशेश्वरस्थान विधानसभा के जनताओ के अब आस लगी कि अब कुशेश्वरस्थान विधानसभा के विकास के लिए कोई तो अशोक कुमार ही होगा इनसे पहले वे विधायक थे ।तो गली – गली मे खरंजा व पुल पुलिया उन्हीं के ही देन थे अब वह दिन दूर नही जो कुशेश्वरस्थान के जनताओ के दूर न हो बस कुशेश्वरस्थान के जनताओ के मांग है डाँ अशोक कुमार इस गरीब शोषित क्षेत्र से वंचित विकास करेंगे।