मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मधुबनी जिले को देंगे 650 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात
न्यूज डेस्क
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार 26 जुलाई 2025 को मधुबनी जिले को 650 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देने वाले हैं। इसमें सबसे अधिक लाभ जयनगर को होने वाला है जहाँ कुल 604 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कर कमलों द्वारा ₹426 करोड़ की लागत से पुरानी कमला एवं जीवछ कमला नदी का पुनर्जीवीकरण एवं इनपर 4 अदद वीयर तथा अन्य संरचनाओं के निर्माण कार्य, ₹31 करोड़ 13 लाख की लागत से माँ सीता एवं प्रभु श्री राम के प्रथम मिलन स्थल फुलहर स्थान का पर्यटक स्थल के रूप में विकास कार्य, ₹178 करोड़ की लागत से जयनगर शहीद चौक के पास रेल ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य, ₹14 करोड़ 53 लाख की लागत से मधुबनी में अंतर्राज्यीय बस अड्डा के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया जायेगा।