बिहार

जनता दल यू, जनसुराज पार्टी सहित विभिन्न दलों के नेताओं ने सैकड़ों की संख्या में राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण की: एजाज अहमद

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज डेस्क 

पटना/बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय के कर्पूरी सभागार में मिलन समारोह प्रदेश प्रधान महासचिव श्री रणविजय साहू की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री उदय नारायण चौधरी, राष्ट्रीय महासचिव श्री भोला यादव, राजद के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, विधायक राजेश सिंह कुशवाहा, सतीश कुमार दास,प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, श्रीमती मधु मंजरी, प्रदेश महासचिव निर्भय कुमार अंबेडकर, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के श्री उपेंद्र चंद्रवंशी की उपस्थिति में विभिन्न दलों के नेताओं ने जिसमें जनता दल यू के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री शंकर साह, जन सुराज पार्टी के सारण प्रमंडल प्रभारी गुलाम रसूल कप्तान, श्री सत्येंद्र साह, श्री उपेंद्र यादव, श्री अमन साह, श्री लड्डू लाल साह, श्री राम बाबू साह, श्री संजय साह ,श्री विजय साह श्री गन्नौर गुप्ता, श्री सुभाष शाह, श्री राजेंद्र राम सहित विभिन्न दलों के नेताओं ने अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर मिलन समारोह को संबोधित करते हुए श्री उदय नारायण चौधरी ने कहा कि देश के संविधान और लोकतंत्र को कमजोर करने की लगातार साजिश चल रही है। हम सभी को मिलकर वैसी ताकतों के खिलाफ मजबूती से लड़ना होगा।
IMG 20250721 WA0014 जनता दल यू, जनसुराज पार्टी सहित विभिन्न दलों के नेताओं ने सैकड़ों की संख्या में राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण की: एजाज अहमदराष्ट्रीय महासचिव श्री भोला यादव ने लालू जी के विचार और तेजस्वी जी के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाना होगा। नीतीश कुमार भाजपा के साथ मिलकर नफरत फैलाने वाली शक्तियों को मजबूती प्रदान कर रहे हैं।
साथ ही इन्होंने आगे कहा कि 17 महीने के महागठबंधन सरकार में तेजस्वी जी ने जो नौकरी, रोजगार, शिक्षा, चिकित्सा, पर्यटन, आईटी सेक्टर, सिंचाई, बिहार के विकास का जो रोडमैप तय किया उससे बिहार में सकारात्मक राजनीति को मजबूती मिली।

प्रदेश प्रधान महासचिव श्री रणविजय साहू ने कहा कि तेजस्वी जी ने बिहार में विकास और नौकरी-रोजगार को मुद्दा बनाकर बिहार से नफरत का माहौल समाप्त करने की दिशा में जो कार्य किये वह ऐतिहासिक रहा और इसकी सराहना सभी ओर से की जा रही है। आज बिहार की जनता का विश्वास और समर्थन तेजस्वी जी के नेतृत्व पर जो बना है उसे और मजबूत करने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि विभिन्न दलों के नेताओं ने सैकड़ों समर्थको के साथ सदस्यता ग्रहण की। इन सभी को पार्टी की ओर से राजद की सदस्यता रसीद के साथ प्रतीक चिन्ह गमछा, फूलों की माला और लालू जी के जीवनी पर लिखित पुस्तक गोपालगंज टू रायसीना देकर सम्मानित किया ।