भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी ) का 5 सदस्यीय जांच समिति बेलाही घटना का जांच की
न्यूज डेस्क
मधुबनी/लदनियां प्रखंड के वेलाही मुसहरी गांव में भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी ) का 5 सदस्यीय जांच समिति घटना का जांच किया, जांच दल में सीपीएम जिला सचिव मंडल सदस्य रामजी यादव, सीपीएम जिला सचिव मंडल सदस्य शशिभूषण प्रसाद , विजय पासवान, मुनीन्द्र पासवान, गंगा राम सिंह मृतका मासुम सुगंधा कुमारी के माता-पिता दुलारी देवी और राम सदाय से घटना की विस्तृत जानकारी लिया। सीपीएम जिला सचिव मंडल सदस्य रामजी यादव ने कहा कि दिनांक 10-7-25 को 4 वर्षीय बच्ची सुगंधा कुमारी को एक आदमी उठाकर ले गई और बलात्कार कर हत्या कर दी, उन्होंने कहा घटना शरर्मनाक है इस तरह की कुकृत्य करने वाले को सख्त सजा होनी चाहिए,समाज में इस तरह की घटनाएं करने वाले को कभी माफ़ नहीं करना चाहिए। हम जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि इस तरह के अपराधी को कड़ी से कड़ी सज़ा दी जाए।
सीपीएम जिला सचिव मंडल सदस्य शशिभूषण प्रसाद ने कहा कि बिहार नीतीश कुमार जी से नहीं संभलता डबल इंजन की सरकार अपराध के बदौलत चल रही है, अपराधी पुलिस सत्ता का गठजोड़ है बेलही की घटना शर्मशार करने वाली है, बिहार में अपराधियों का मनोबल काफी ऊंचा है, डबल इंजन सरकार में महिलाओं का उत्पीड़न मे काफी बढ़ोतरी हुई है,पीड़ित परिजनों को 20 लाख मुआवजा देने की मांग किया और साथ ही सुरक्षा के साथ घटना में शामिल अपराधी को सख्त सजा देने की मांग किया ।
उन्होंने कहा घटना को स्वयं जिला पुलिस पदाधिकारी को जांच कर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई होना चाहिए। सीपीएम जिला कमिटि सदस्य विजय पासवान ने कहा 10-7-25 को शाम में पीड़ित लड़की अपने घर के किनारे सड़क पर थी शाम 7 बजे एक शराबी बच्ची को उठाकर साईकिल पर बैठाकर जंगल में ले जाकर बच्ची के साथ बलात्कार किया और बेरहमी से हत्या कर दिया नीतीश कुमार जी के राज में दलितों पर अत्याचार, बलात्कार की घटनाएं काफी बढ़ोतरी हुई है उन्होंने कहा कि अपराधी को कड़ी सजा मिले इसके लिए सीपीएम जोरदार आंदोलन चलाएंगी। गंगाराम सिंह ने कहा घटना से लोगों के अन्दर पुलिस प्रशासन के खिलाफ गुस्सा है अपराधी को अविलंब स्पीड ट्रायल चलाकर सजा देने की मांग किया।