बड़ी खबरेबिहार

सीएचसी लदनियां की स्वास्थ्य टीम द्वारा 9 वर्ष से 14 वर्ष की बालिकाओं को गर्भाशय कैंसर/ सर्वाइकल कैंसर से बचाव हेतु नई वैक्सीन HPV का टीका दिया गया

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी /लदनिया प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास लदनिया में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुमार अमन की देख – रेख में सीएचसी लदनियां की स्वास्थ्य टीम द्वारा 9 वर्ष से 14 वर्ष की बालिकाओं को गर्भाशय कैंसर/ सर्वाइकल कैंसर से बचाव हेतु नई वैक्सीन HPV का टीका दिया गया।

IMG 20250711 WA0019 सीएचसी लदनियां की स्वास्थ्य टीम द्वारा 9 वर्ष से 14 वर्ष की बालिकाओं को गर्भाशय कैंसर/ सर्वाइकल कैंसर से बचाव हेतु नई वैक्सीन HPV का टीका दिया गयामौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ इशरत हाशमी , डॉ तनवीर आलम , बीसीएम राजेश कुमार, छात्रावास वार्डन श्रीमति चंद्रलेखा मैडम के साथ साथ स्वास्थ्य टीकाकर्मी कंचन कुमारी, प्रेमलता कुमारी नीलू कुमारी एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर अरशद, नरेश एवम् फैसिलिटेटर उपस्थित थे। HPV वैक्सीन के प्रथम चरण में क्लास 6 से 8 में कुल 40 बालिकाओं को सफलता पूर्वक HPV का टीका दिया गया।  किसी बच्ची में कोई विपरीत प्रभाव नहीं हुआ ।

वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉo कुमार अमन ने कहा कि भविष्य में जिला के निर्देशानुसार प्रखण्ड अन्तर्गत अन्य विद्यालयों में भी उक्त टीका दिया जाना है।