बिहार

स्वच्छ भारत अभियान के तहत SSB द्वारा चलाया गया स्वच्छता कार्यक्रम

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज डेस्क 

मधुबनी/48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जयनगर के एफ समवाय, मधवापुर द्वारा दिनांक 09 जुलाई 2025 को प्रातः 0800 बजे से 0900 बजे तक मधवापुर स्थित महारानी स्थान से बस स्टैंड तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया।

इस अभियान में एफ समवाय के सतर्क जवानों के साथ स्थानीय ग्रामीणों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। मंदिर परिसर एवं बस स्टैंड के आस-पास के क्षेत्र में साफ-सफाई की गई। कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल सार्वजनिक स्थानों को स्वच्छ बनाना था, बल्कि स्थानीय नागरिकों को स्वच्छता के महत्व के प्रति जागरूक करना भी था।

IMG 20250710 WA0004 स्वच्छ भारत अभियान के तहत SSB द्वारा चलाया गया स्वच्छता कार्यक्रमअभियान के दौरान जवानों ने ग्रामीणों को यह संदेश दिया कि स्वच्छता को केवल अभियान के रूप में न अपनाकर, इसे अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाया जाना चाहिए। स्वच्छ परिवेश स्वस्थ जीवन का आधार है – इसी सोच के साथ यह पहल की गई।

इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीणों ने भी सशस्त्र सीमा बल की इस पहल की सराहना करते हुए भविष्य में ऐसे और भी अभियानों के आयोजन की अपेक्षा जताई।