राजद के खुला अधिवेशन में लालू प्रसाद यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिए गए ।। 2.राजद राज्य में संविधान, लोकतंत्र एवं वोट बचाने की लड़ाई लड़ेगी : तेजस्वी प्रसाद यादव
न्यूज डेस्क
पटना / राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय कार्यकारणी खुला अधिवेशन सह 29 वा स्थापना दिवस बापू सभागार पटना में भव्य उदघाटन राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्रl राबड़ी देवी, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, प्रदेश अध्यक्ष मंगली लाल मंडल, अब्दुल बारी सिद्दीकी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
समारोह की अध्यक्षता मंगली लाल मंडल ने तथा संचालन चिरंजन गगन ने किया।राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को राष्ट्रीय अध्यक्ष का निर्वाचन घोषित किया गया। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने संबोधित करते हुए कहा सामाजिक न्याय एवं धर्मनिरपेक्ष की सरकार बनाने के सांप्रदायिक ताकते को उखाड़ फेंके और तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनाने में जुट जाए। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आग्रह करते हुए कहा राजद के सभी नेता,कार्यकर्ता एकजुट होकर बिहार में बदलाव कर महागठबंधन की तेजस्वी सरकार बनाने का संकल्प ले। पिछड़ों,दलितों, अल्पसंख्यक समाज के हर घरों में पहुंच कर राजद के नीतियों एवं कार्यों पहुंचाए। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि केन्द्र व राज्य के डबल इंजन की सरकार में महंगाई, कार्यालय में भ्रष्टाचार कायम है। दिन में लोगों गोली मारकर हत्या कर दिया जा रहा है लेकिन सरकार, प्रशासन एवं मीडिया कुंभकर्णी नीद में सोया हुआ है। इस पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है। इस लिए राज्य में बदलाव जरूरी हैं इस लिए राज्य में डबल इंजन सरकार को उखाड़ फेंकें और सामाजिक न्याय में विश्वास रखने वाली महागबंधन की सरकार बनाए। प्रदेश अध्यक्ष मंगली लाल मंडल ने कहा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एक विचार है इन्होंने गरीबों, दलितों, पिछड़ों, एवं अल्पसंख्यकों को ऊपर उठाने में कार्य ही नहीं किया गरीबों के फटेहाल जीवन चर्चा को बदल दिया।
पूर्व राजद प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने राजनीतिक,सामाजिक, आर्थिक प्रस्ताव पढ़ा। सांसद डॉ मीसा भारती, संजय यादव, मनोज झा, इत्यादि शामिल थे।
2.राजद राज्य में संविधान, लोकतंत्र एवं वोट बचाने की लड़ाई लड़ेगी – तेजस्वी प्रसाद यादव
पटना /राजद संविधान, लोकतंत्र एवं वोट बचाने की लड़ाई लड़ रही हैं। देश व राज्य में बैठी डबल इंजन की एनडीए सरकार को उखाड़ फेंकेंगे तब तक राजद के एक एक कार्यकर्ता चुप नहीं बैठेगी। ये बाते पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने बापू सभागार में राजद के 29 वा स्थापना दिवस सह राष्ट्रीय कार्यकारणी के खुला अधिवेशन को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी गरीब प्रदेश बिहार में चुनावी दौरा कर रहे। उनके दौरे पर 100 करोड़ रुपए खर्च होता है। जनता की कमाई लुट रहे है मोदी जी। उन्होंने मोदी जी पर हमला बोलते हुए कहा कि देश में 11 वर्ष व राज्य 20वर्षों से डबल इंजन की सरकार चल रही है फिर भी राज्य बदहाल क्यों हैं मोदी जी युवाओं को शेयर मार्केट पैसा लगाने की सलाह देते है लेकिन बेरोजगारों को रोजगार देने में पीछे हाथ खींच लेते क्यों हैं। उन्होंने डबल इंजन की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू जी कुछ करते हैं तो उन्हें परिवारवाद व जंगल राज की बात करते हैं लेकिन बिहार में नेशनल दामाद आयोग बन गया उस पर चुप क्यों है। उन्होंने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश चाचा अचेतन अवस्था चले गए हैं उनके कुछ अधिकारी एवं भाजपा के भुजा पार्टी सरकार चला रही है।
उन्होंने कहा कि राज्य में चुनाव लड़नें के लिए क्रान्ति की जरूरत है कार्यकर्ताओं को नारे नहीं नतीजे लाने की जरूरत है। तभी लोकतांत्रिक सरकार बनेगी। आप सभी कार्यकर्ता पिछड़ों,दलितों, अल्पसंख्यकों एवं गरीबों के घर पहुंचकर वोट बनाने में जुट जाए। सभी युवा महिला कार्यकर्ता को संकल्प दिलाते हुए कहा कि आपके सुरक्षा में हम खड़े हैं समाज में हर तरह के परिवर्तन लाए और नई सरकार बनाकर नया बिहार बनाने में मदद करे। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि आप टिकट की चिंता ना करें। गणेश परिक्रमा करने वाले को नहीं क्षेत्र में काम करने वाले कार्यकर्ता को टिकट मिलेगा। उपस्थित लोगो में पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ कांति सिंह, अशोक सिंह, शिवानंद तिवारी, उदय नारायण चौधरी, डॉ रामानंद यादव, भाई वीरेन्द्र, अब्दुल बारी सिद्दीकी, कैंसर इत्यादि भारी संख्या में लोग शामिल थे।