हाई कोर्ट के सहायक अभियंता नियुक्ति होने पर लोगों ने दी बधाई
न्यूज डेस्क
मधुबनी /लौकही प्रखंड के वक्रीमशेर गांव निवासी अधिवक्ता प्रमोद कुमार यादव को बिहार सरकार द्वारा पटना हाई कोर्ट में सहायक अधिवक्ता नियुक्ति किए जाने पर लोगों ने बधाई दी हैं ।बोल्हर हाई स्कूल से दसवीं की पढ़ाई की थी।
निर्मली कॉलेज से इंटर और स्थानक करने के बाद पटना लॉ कॉलेज से कानूनी की पढ़ाई की । पटना उच्च न्यायालय में वर्ष 2018 से वकालत की शुरुआत की थी। आज परिजन सहित लोगों में खुशी का लहर है।

