डीएसपी विप्लव कुमार के स्थानांतरण पर विदाई समारोह
न्यूज डेस्क
मधुबनी / जयनगर अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित सामुदायिक प्रशिक्षण भवन के सभागार में डीएसपी विप्लव कुमार के स्थानांतरण के अवसर पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया।जयनगर के बीडीओ राजीव रंजन के संचालन में आयोजित विदाई समारोह में एसडीओ दीपक कुमार,नगर पंचायत जयनगर के अध्यक्ष कैलाश पासवान,सर्किल इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह,जयनगर थानाध्यक्ष अमित कुमार,अपर थानाध्यक्ष सुभम कुमार,देवधा थानाध्यक्ष प्रीति भारती,बासोपट्टी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, लदनियां थानाध्यक्ष धनंजय कुमार,जयनगर चैंबर आफ कामर्स के बैधनाथ ठाकुर,अनिल वैरोलिया,पवन यादव कैट के प्रीतम बैरोलिया,मिथिलांचल चेम्बर ऑफ कॉमर्स शिवशंकर ठाकुर,शीतल राउत जदयू के प्रखण्ड अध्यक्ष राज कुमार सिंह,बीस सूत्री के अध्यक्ष उद्धव कुँवर क समेत शहर के अन्य लोग उपस्थित थे।
वक्ताओं ने डी एस पी के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि अपने कार्यकाल में इन्होंने अनुमंडल क्षेत्र में अपराध रोकने में सफल होकर प्रशंसा के पात्र बने। बिदाई समारोह में डीएसपी को पाग, चादर, माला, अंगवस्त्र समेत अन्य उपहार देकर सम्मानित किया गया।

