बड़ी खबरेबिहार

आप और हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगरनाथ साह ने अपने समर्थकों के साथ अपनी पार्टी का विलय कर राजद की सदस्यता ग्रहण की : एजाज अहमद ।। 2.राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए एकमात्र नामांकन लालू प्रसाद ने किया

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज डेस्क 

पटना/बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय में राजद के प्रदेश अध्यक्ष श्री मंगनी लाल मंडल के समक्ष आप और हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगरनाथ साह ने अपने समर्थकों के साथ अपनी पार्टी का विलय कर राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री उदय नारायण चौधरी, राष्ट्रीय महासचिव श्री भोला यादव एवं प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद उपस्थित थे।
इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष श्री मंगनी लाल मंडल ने आप और हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगरनाथ साह, श्री अविनाश कुमार,श्री कुन्दन सिंह पटेल, श्रीमती मीरा गुप्ता,श्री अविनाश साईं को राजद की सदस्यता रसीद के साथ फूलों की माला और लालू जी के जीवनी पर लिखित पुस्तक गोपालगंज टू रायसीना देकर सम्मानित किया । और सभी को राजद की सदस्यता ग्रहण कराकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री मंगनी लाल मंडल ने कहा कि देश के संविधान और लोकतंत्र को कमजोर करने की लगातार साजिश चल रही है। हमसभी को मिलकर वैसी ताकतों के खिलाफ मजबूती से लड़ना होगा और लालू जी के विचार और तेजस्वी जी के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाना होगा।
साथ ही इन्होंने आगे कहा कि 17 महीने के महागठबंधन सरकार में तेजस्वी जी ने जो नौकरी, रोजगार, शिक्षा, चिकित्सा, पर्यटन, आईटी सेक्टर, सिंचाई, बिहार के विकास का जो रोडमैप तय किया उससे बिहार में सकारात्मक राजनीति को मजबूती मिली। तेजस्वी जी ने बिहार में विकास और नौकरी-रोजगार को मुद्दा बनाकर बिहार से नफरत का माहौल समाप्त करने की दिशा में जो कार्य किये वह ऐतिहासिक रहा और इसकी सराहना सभी ओर से की जा रही है। आज बिहार की जनता का विश्वास और समर्थन तेजस्वी जी के नेतृत्व पर जो बना है उसे और मजबूत करने की आवश्यकता है ।
अपने पार्टी के विलय के बाद श्री जगन्नाथ साह ने कहा कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद जी के विचार और तेजस्वी जी के कार्यों से प्रभावित होकर युवा नेतृत्व को मजबूती प्रदान करने के लिए अपनी पार्टी का विलय किया।

 

2.राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए एकमात्र नामांकन लालू प्रसाद जी ने किया

IMG 20250623 WA0004 आप और हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगरनाथ साह ने अपने समर्थकों के साथ अपनी पार्टी का विलय कर राजद की सदस्यता ग्रहण की : एजाज अहमद ।। 2.राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए एकमात्र नामांकन लालू प्रसाद ने कियापटना / राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए आज एक मात्र नामांकन निवर्तमान अध्यक्ष लालू प्रसाद द्वारा दाखिल किया गया। श्री प्रसाद ने राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी डॉ रामचन्द्र पूर्वे एवं राष्ट्रीय सहायक निर्वाचन पदाधिकारी चित्तरंजन गगन के समक्ष चार सेटों में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। प्रत्येक नामांकन पत्र पर राष्ट्रीय परिषद के दस-दस सदस्यों के हस्ताक्षर हैं। नामांकन पत्र पर प्रस्तावक के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष आदरणीय तेजस्वी यादव, शिवानंद तिवारी, अब्दुल बारी सिद्दीकी,उदय नारायण चौधरी, मंगनीलाल मंडल, डॉ मीसा भारती,प्रो मनोज झा, प्रेमचन्द गुप्ता,अभय कुशवाहा, श्रीमती कान्ति सिंह, यादव, अवध बिहारी चौधरी,भोला यादव, कुमार सर्वजीत, ललित कुमार यादव, डॉ सुरेन्द्र प्रसाद यादव, जय प्रकाश नारायण यादव, आलोक कुमार मेहता, चौधरी महबूब अली कैसर, शिवचन्द्र राम, भाई वीरेन्द्र,अनिता देवी, डॉ तनवीर हसन, अशोक कुमार सिंह,प्रो चन्द्रशेखर,‌डॉ सुनिल कुमार सिंह, श्रीमती स्वीटी सीमा हेम्ब्रम, मो कामरान, अनिरुद्ध कुमार यादव, बीनू यादव, डॉ उर्मिला ठाकुर, श्रीमती बीमा भारती, अख्तरुल इस्लाम शाहीन, रामवृक्ष सदा, सतीश कुमार, संजय सिंह यादव एवं धनंजय कुमार , दीनानाथ यादव एवं मो महताब आलम के हस्ताक्षर हैं।
पार्टी के राष्ट्रीय सहायक निर्वाचन पदाधिकारी चित्तरंजन गगन ने बताया कि कल 24 जून को पूर्वाह्न 10 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच नामांकन पत्र की जांच की जाएगी और उसी दिन 1 बजे से 3 बजे के बीच नाम वापस लेने के लिए निर्धारित है। यदि नामांकन सही पाया गया और नाम वापस नहीं लिया जाता है तो कल शाम 3 बजे श्री लालू प्रसाद जी को राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित होने की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। 5 जूलाई 2025 को पटना के बापू सभागार में आयोजित राष्ट्रीय परिषद की बैठक में लालू प्रसाद जी के निर्विरोध निर्वाचन की औपचारिक घोषणा के साथ हीं प्रमाणपत्र सौंपा जाएगा। तत्पश्चात् नवनिर्वाचित अध्यक्ष की अध्यक्षता में खुला अधिवेशन होगा जिसमें राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा पेश प्रस्तावों पर चर्चा होगी।