क्राइमबिहार

मामूली विवाद में एक लोडेड देशी कट्टा बरामद।। 2.बीडीओ राकेश कुमार ठाकुर ने पीएम आवास निर्माण तेजी लाने के लिए  महथा पंचायत का जायजा ।।3.पंचायत उपचुनाव 2025 का नामजदगी पर्ची 14 जून से  शुरु

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज डेस्क 

मधुबनी/लदनियां थाना क्षेत्र के गोदाम टोला ( महुआ ) में  रात में मामूली बात पर रोहित कामत गाली गलौज करते हुए धर्मनाथ साह पर लोडेड कट्टा से वार  करने की सनसनीखेज मामला सामने आया है। ग्रामीणों के प्रयास से वे बाल – बाल बच गया। घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।  थाना अध्यक्ष धनन्जय कुमार ने धर्मनाथ साह के लिखित शिकायत पर  प्राथमिक की दर्ज कर लिया है।

 

2.बीडीओ राकेश कुमार ठाकुर ने पीएम आवास निर्माण तेजी लाने के लिए  महथा पंचायत का जायजा 

मधुबनी/लदनियां प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार ठाकुर ने पीएम आवास निर्माण तेजी लाने के लिए लिया महथा पंचायत का जायजा लिया प्रथम क़िस्त राशि उठाव के बाद आवास निर्माण नहीं करने पर होगा लाभुकों पर नीलाम वाद ,बीडीओ राकेश कुमार ठाकुर ने शुक्रवार को आवास पर्यवेक्षक राम उदगार यादव एवं आवास सहायक उमेश शर्मा के साथ महथा पंचायत के वार्ड संख्या- 5 एवं 7 का आवास निर्माण में प्रगति का जायजा लिया।
उन्होंने कहा कि महथा पंचायत के वार्ड संख्या 5 के आवास लाभुक बबिता देवी पति मनोज कुमार साह, प्रीति देवी पति रामकुमार साह एवं शिव कुमार साह पिता देवू साह के आवास का मुआयना किया गया।
जबकि वार्ड संख्या- 7 के सुमित्रा देवी पति बालेश्वर चौधरी एवं स्मृति कुमारी पिता पंकज चौधरी के आवास का जायजा लिया। आवास योजना के प्रथम किस्त भुगतान प्राप्त कर लिया है। आवास निर्माण शुरू नहीं करने पर खेद व्यक्त किया।आवास निर्माण कार्य में आना कानी करने पर अग्रिम कार्रवाई निलाम पत्र वाद शीघ्र दायर किया जायगा।

3.पंचायत उपचुनाव 2025 का नामजदगी पर्ची 14 जून से  शुरु

Screenshot 2025 06 13 19 54 15 23 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7 मामूली विवाद में एक लोडेड देशी कट्टा बरामद।। 2.बीडीओ राकेश कुमार ठाकुर ने पीएम आवास निर्माण तेजी लाने के लिए  महथा पंचायत का जायजा ।।3.पंचायत उपचुनाव 2025 का नामजदगी पर्ची 14 जून से  शुरुलदनियां / जिला निर्वाची ( पं. )सह जिला पदाधिकारी मधुबनी के 9 जून 025 आदेश के आलोक में पंचायत उप चुनाव 025 के सम्पन्न कराने के अधिसूचना जारी कर दिया गया है।

उक्त बातें निर्वाची पदाधिकारी ( पंचायत ) सह प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार ठाकुर ने कहा कि  जिला निर्वाचन पदाधिकारी ( पं.) कार्यालय से जारी अधिसूचना जारी कर दी गई है।