मंत्री ने मधुबनी जिला अंतर्गत सभी नगर निकायों कि कल 149 योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन
न्यूज डेस्क
मधुबनी/मंत्री नगर विकास एवं आवास विभाग बिहार पटना जिवेश कुमार ने नगर निगम मधुबनी के विवाह भवन में आयोजित कार्यक्रम में मधुबनी जिला अंतर्गत सभी नगर निकायों कि कल 149 योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया।
मधुबनी नगर निगम अंतर्गत कुल 1766 .76 लाख की 116योजना, नगर पंचायत घोघरडिया अंतर्गत 172.19 लाख की दो योजनाएं ,नगर परिषद झंझारपुर अंतर्गत 475 लाख की 9 योजनाएं, नगर पंचायत जयनगर अंतर्गत 215.22 लाख की आठ योजनाएं नगर पंचायत बेनीपट्टी अंतर्गत 330 लाख की 11 योजनाएं एवं नगर पंचायत फुलपरास अंतर्गत 200.5 लाख की तीन योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास माननीय मंत्री के द्वारा किया गया। माननीय मंत्री द्वारा बुडको, मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना ,शहरी विकास योजना एवं प्रगति यात्रा के क्रम में माननीय मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं आदि की कार्य प्रगति आदि का भी संबंधित अधिकारियों से समीक्षा किया गया एवं कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए।
उक्त अवसर पर माननीय विधान परिषद सदस्य श्री घनश्याम ठाकुर,नगर निगम मधुबनी मेयर श्री अरुण राय ,उप मेयर नगर निगम मधुबनी अमानुल्लाह खान,नगर आयुक्त मधुबनी अनिल चौधरी आदि उपस्थित थे।