पूर्व उपमुख्यमंत्री. RJD नेता तेजस्वी यादव भीषण सड़क हादसे में बाल-बाल बचे
न्यूज डेस्क
पटना/पूर्व उपमुख्यमंत्री और RJD नेता तेजस्वी यादव एक भीषण सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए। वहीं इस हादसे में तेजस्वी के 3 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि तेजस्वी यादव देर रात पटना से लौट रहे थे और इसी समय एक ट्रक ने काफिले में शामिल वाहन को टक्कर मार दी। तेजस्वी यादव ने खुद बताया कि वो टक्कर वाली जगह से सिर्फ 5 फीट दूर खड़े थे। इस घटना में उनके कई सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं। हादसा तब हुआ जब तेजस्वी यादव मधेपुरा में एक कार्यक्रम करके पटना लौट रहे थे ।इसी दौरान NH 22 पर, हाजीपुर के पास गोरौल में उनका काफिला चाय पीने के लिए रुका। चाय पिने के लिए तेजस्वी और उनके सुरक्षाकर्मी गाड़ियों से उतरकर बाहर खड़े थे। तभी एक तेज रफ़्तार ट्रक अचानक से अनियंत्रित होकर काफिले की दो-तीन गाड़ियों से बुरी तरह जा टकराया। तेजस्वी के सुरक्षाकर्मी गाड़ियों के पास ही खड़े थे, जिस वजह से कुछ लोग इसकी चपेट में आ गए।इस घटना के बारे में तेजस्वी यादव ने कहा कि हम सिर्फ 5 फीट की दूरी पर खड़े थे। अगर ट्रक थोड़ा और इधर आता तो सीधा हमें भी टक्कर मार देता, तेजस्वी तो पूरी तरह सुरक्षित हैं, लेकिन उनके काफिले के ड्राइवर और सुरक्षाकर्मियों समेत 3 लोग घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल इलाज के लिए हाजीपुर के सदर अस्पताल में भर्ती कराया। इस हादसे की खबर मिलते ही RJD के कई कार्यकर्ता और नेता भी अस्पताल पहुँच गए। डॉक्टरों के मुताबिक, दो घायलों की हालत को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना के PMCH अस्पताल भेजा गया है।