देश - विदेशनेपालबड़ी खबरेबिहार

भारत-नेपाल सीमा सुरक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक का दौरा, लौकहा थाने का औचक निरीक्षण

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज डेस्क 

मधुबनी /भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ती गतिविधियों और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गुरुवार को मधुबनी के पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने सख्त रुख अपनाते हुए लौकहा थाना क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया। एसपी पहले सीधे लौकहा थाना पहुंचे और वहां की आंतरिक व्यवस्था एवं लंबित मामलों की गहन समीक्षा की।

इसके बाद उन्होंने सीमा क्षेत्र में मौजूद एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) चेकपोस्ट का दौरा किया और ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों से मुलाकात कर सीमा पार हो रही गतिविधियों, तस्करी, अवैध आवाजाही व सुरक्षा संबंधी जानकारी ली।

एसपी ने इसके साथ ही सीमा पर स्थित कस्टम कार्यालय का भी निरीक्षण किया और वहां के अधिकारियों से अंतरराष्ट्रीय सीमा से संबंधित दैनिक गतिविधियों, जब्ती और समन्वय के विषय में विस्तार से चर्चा किया।

लौकहा थानाध्यक्ष को निर्देश देते हुए एसपी ने कहा कि नेपाल से जुड़े सभी रास्तों की पहचान कर संवेदनशील बिंदुओं को चिह्नित किया जाए और वहां विशेष निगरानी बढ़ाई जाए।

निरीक्षण के क्रम में एसपी भुतही बलान के समीप नेपाल की ओर से आने वाले एक विशेष रास्ते पर भी देर रात पहुंचे और वहां के सुरक्षा इंतजामों का स्वयं आकलन किया।

एसएसबी अधिकारियों ने जानकारी दी कि इस क्षेत्र से पूर्व में कई बार मानव तस्करी और नशीले पदार्थों की तस्करी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इन मामलों में जब्त सामग्री को लौकहा थाना को सुपुर्द किया गया था।

एसपी योगेंद्र कुमार ने इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क रहने और सीमा पर चौकसी और निगरानी को और मजबूत करने का निर्देश दिया।